ठगों से दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों की संपत्तियां, 9 लैपटॉप, 40 सिएम, 25 मोबाइल मिले
ग्वालियर
वेबसाइट के जरिये लक्की ड्रॉ निकालने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। इस ठगी के मायाजाल के दो सगे भाई मास्टरमाइंड है। पुलिस ने फरीदाबाद में इनके आॅफस में रेड कर के दोनो को दबोच लिया है। इनके पास से दिल्ली-एनसीआर में 250 संपत्तियां, 9 लैपटॉप, 40 सिम और 25 मोबाइल मिले हैं। क्राइम ब्रांच इनके बैंक खातों कीजांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच तीन साल पहले साढ़े चार लाख की ठगी का मामला सामने आया था। कम्पू में रहने वाली फरीदा नाज को डील्स फॉर यू वेबसाइट के जरिये लकी Þड्रॉ का झांसा दिया गया था। इस मामले में कंपनी ने युवती से रकम ठग लगी थी। मामले की पड़ताल क्राइम ब्रांच कर रही थी। इस दौरान सुराग लगा कि बिहार के रहने वाले दो सगे भाई प्रताप और रवि इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फरीदाबाद में आॅफिस खोल रखा है और यहां स्टाफ रखकर वो वेबसाइट के जरिये देश भर में ठगी कर रहे हैं। तस्दीक होने के बाद पुलिस टीम बीते रोज फरीदाबाद पहुंची और यहां रेड कर के आॅफिस की तलाशी ली। इस मामले में पुलिस ने रवि और प्रताप दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों से प्रारंभिक पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि इस गैंग ने देशभर में तीन सौ ज्यादा लोगों को ठगा है। उन्होंने बताया कि वह वेबसाइट पर लकी ड्रॉ खुलने का झांसा देने के बाद लोगों से रजिस्ट्रेशन के बहाने पैसे जमा कराते थे। इसके बाद पैसे खाते में आने के बाद कोई संपर्क नहीं रखते थे। इस गिरोह ने अब तक कोरोड़ों की ठगी की है। फिलहाल इनका बैंक स्टेटमेंट सामने आने के बाद पुलिस ठगी की रकम का सही अंदाजा लगा सकेगी।
इनका कहना है…
पुराने प्रकरण की जांच मे बड़ी गैंग का खुलासा हुआ है। इस गैंग ने देश भर में तीन सौ ज्यादा ठगी के मामलों को अंजाम दिया। इनका बैंक स्टेटमेंट आने के बाद रकम का खुलासा हो सकेगा।
राजेश डंडौतिया, एएसपी क्राइम ब्रांच