देश

दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षा दे रहे छात्रों से पीएम का संवाद, सीएम शिवराज ने सुना संवाद

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के लाखों बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए मुख्य कार्यक्रम का देशभर के स्कूलों में सीधा प्रसारण किया गया। छात्रों से चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि 2014 से ही हम नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के काम पर लगे थे। हिंदुस्तान के हर कोने में इस काम के लिए इस विषय पर ब्रेनस्टॉर्मिंग हुआ। देश के अच्छे विद्वान, जो लोग साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े थे, उसके नेतृत्व में इसकी चर्चा हुई। उससे जो ड्राफ्ट तैयार हुआ उसे फिर लोगों के बीच भेजा गया, उस पर 15-20 लाख इनपुट आए। इतने व्यापक प्रयास के बाद नई शिक्षा नीति आई है। पीएम ने कहा कि पहले खेल-कूद को अतिरिक्त गतिविधि माना जाता था अब यह शिक्षा का हिस्सा है। इससे खेल-कूद को नई प्रतिष्ठा मिली है।

परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा

छात्रों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं। इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एग्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं।

स्कूली छात्रों के साथ सीएम शिवराज ने सुना संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कूली छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी के टीटीनगर स्थित मॉडल स्कूल में मौजूद रहे। यहां माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष व एसीएस वीरा राणा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी और विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम चौहान ने पहले पीएम का बच्चों को लेकर संवाद सुना। फिर वहां मौजूद बच्चों के साथ भी संवाद किया और पीएम मोदी द्वारा दिए गए मंत्र को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। सीएम चौहान आज मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा करेंगे और जन अभियान परिषद के कामों को लेकर भी बैठक लेंगे। शाम को मुख्यमंत्री चौहान 6 अप्रेल को महाविद्यालयीन स्टूडेंट्स के साथ किए जाने वाले युवा संवाद की तैयारियों को लेकर अफसरों से बैठक करेंगे।

माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ओजस्वी विचारों ने आज आपको और हम सबको तृप्त कर दिया है। मैं उनके अमूल्य शब्दों के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने आज #ParikshaPeCharcha की है, जब नया सत्र प्रारंभ होगा, तो मैं अपने बेटे-बेटियों से 'पढ़ाई पर चर्चा' करूंगा। pic.twitter.com/6Fb6ikGDGD

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 1, 2022

ऑनलाइन पढ़ाई की चुनौती!

चुटकी लेते हुए पीएम ने पूछा आप लोग आॅनलाइन पढ़ाई के समय पढ़ाई करते हैं या रील देखते हैं? बात आॅनलाइन-आॅफलाइन की नहीं है, एकाग्रता की है। पीएम ने कहा कि दिन भर में कुछ समय खुद के लिए भी निकालें, जब आप आॅनलाइन/आॅफलाइन की बजाय इनरलाइन हों। जितना अपने अंदर जाएंगे, आप अपनी ऊर्जा को अनुभव करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button