
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस के अवसर पर शनिवार को नसरूल्लागंज (भैरूंदा) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं से चर्चा की एवं कहा कि अब फिर से मां तुझे सलाम योजना को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में बेटा-बेटी सरहद पर जाकर भारतीय सेना की देशभक्ति और समर्पण से प्रेरणा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब मां-बाप का बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होगा। ऐसे बच्चों की सरकार फीस भरेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढ़-लिखकर नौकरी करने की बजाए स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने वाले बने। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नसरूल्लागंज में 2 करोड़ की लागत से बने कृषक भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। नसरूल्लागंज के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति तथा खुशहाली की कामना भी की।
ये है मां तुुझे प्रणाम योजना-
राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत मां तुझे प्रणाम योजना म.प्र. शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है। योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है।