दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर जो बाइडेन के खिलाफ चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर दिल्ली में पोस्टर लगा रहे राइट विंग ग्रुप के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी यह पोस्टर चाणक्यपुरी स्थिति अमेरिकी दूतावास के बाहर लगा रहा था। पोस्टर पर जो बाइडेन को चेतावनी दी गई थी कि वह भारत को धमकाना बंद करे। हिंदू सेना ने दावा किया है कि उसने ही इस अभियान को शुरू किया था, साथ ही हिंदू सेना ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके सदस्य को गैर कानूनी तरीके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उस व्यक्ति को अपने परिवार से बात भी नहीं करने दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये तमाम आरोप फर्जी हैं, हमने सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे बाद में जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।
नई दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि आरोपी का नाम पवन कुमार है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वह अर्जुन नगर का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के साथ अमेरिकी दूतावास पहुंचा था, उनके ही निर्देश पर उसने पोस्टर लगाया था। बाद में विष्णु गुप्ता ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सेक्शन 3 के तहत केस दर्ज किया गया है, मामले की आगे की जांच की जा रही है।
वहीं विष्णु गुप्ता का कहना है कि उसके ग्रुप ने ही पोस्टर चिपकाया है लेकिन हमने इसमे कुछ भी गलत नहीं किया है। अमेरिकी प्रशासन अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में विफल रहा है, वह रूस और यूक्रेन के युद्ध में सक्रियता से शामिल है। बतौर भारत के नागरिक हम जो बाइडने सरकार के भ्रमित रवैये से आहत हैं। हमे शनिवार की सुबह पुलिस की ओर से फोन आया और पूछा गया कि क्या हमने पोस्टर लगाया है। मैंने उन्हें बताया कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, कुछ भी देश के खिलाफ नहीं किया है, साथ ही वादा किया हम अपने उस सदस्य को आपके पास भेजेंगे जिसने यह चिपकाया है। जिस व्यक्ति ने यह पोस्टर लगाए हैं वह संगठन का प्रदेश सचिव है, पुलिस ने गैर कानूनी तरह से हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि डीसीपी अमृता का कहना है कि कोई गैरकानूनी गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तार आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।