धर्मसीहोर

नववर्ष पर निकली हनुमान जी की ध्वज यात्रा, अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत

नववर्ष पर निकली हनुमान जी की ध्वज यात्रा, अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत

सीहोर। भारतीय नववर्ष पर छावनी उत्सव समिति द्वारा धार्मिक आयोजन करते हुए हनुमान जी की ध्वज यात्रा निकाली गई जो छावनी के विभिन्न मार्गों से निकली। पहली बार निकाली गई इस यात्रा को लेकर छावनी में उत्साह देखने को मिला। अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया।
छावनी की सभी उत्सव समितियों तथा मंदिर समितियों द्वारा इस वर्ष भारतीय नवसंवत्सर को सामुहिक रूप से मनाया गया। इसके लिये छावनी उत्सव समिति द्वारा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से हनुमान जी की ध्वज यात्रा निकाली गई। मंदिर में सभी को मंगल तिलक लगाकार गले में केसरिया दुपट़टे डाले गये ! ध्वज यात्रा सायं 7 बजे प्रारंभ हुई। इसमें बैण्ड और ढोल बाजे के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक सम्मिलित हुए।
यात्रा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर जगदीश मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पहुॅची जहॉ विराजित हनुमान जी को प्रणाम कर यात्रा गाड़ी अड्डा स्थित श्रीराम मंदिर पहुॅची यहॉ भी ध्वजयात्रा ने रुककर मंदिर में प्रवेश किया। हनुमान जी के दर्शन कर यहॉ से कोतवाली चौराहा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुॅची। यहॉ से होती हुई पान चौराहा कालिका माता मंदिर रुकी यहॉ से गॉधी रोड, नमक चौराहा होती हुई चरखा लाईन, बड़ा बाजार पहुॅची। यहॉ बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर व श्री सत्तनारायण मंदिरों पर यात्रा रुकी यहॉ से आगे खजांची लाईन से होती हुई टाकीज चौराहा से बग्गी खाना होती हुई वापस श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुॅची।
यात्रा का सभी प्रमुख चौराहा और मार्गो पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया गया तथा ध्वज की पूजन आरती कर आशीर्वाद लिया गया। छावनी के मेन रोड पर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा पेयजल का वितरण किया गया। चावला प्रोटींस पर स्थानीय समिति द्वारा शरबत का वितरण किया गया। गॉधी रोड पर कुछ स्थानों पर पेयजल वितरण किया गया। नमक चौराहा पर श्री श्याम ज्वलेर्स द्वारा यात्रा में शामिल सभी लोगों को ना सिर्फ आईस्क्रीम वितरित की गई बल्कि पिछोड़ा उड़ाकर सभी भक्तजनों का सम्मान भी किया गया। इसके अलावा बड़ा बाजार व खजांची लाईन में भी जल वितरण कर स्वागत किया गया। खजांची लाईन में अंकित प्लास्टिक द्वारा पेयजल वितरित किया गया। भरतिया परिवार द्वारा मिष्ठान्न वितरित किया यहीं आशीष सोनी मित्र मण्डल द्वारा फलाहारी नमकीन वितरित किया गया। पहली बार निकली इस ध्वज यात्रा का विभिन्न समाजों द्वारा भी स्वागत किया। जिसमें दामोदर दर्जी समाज, अग्रवाल समाज, सोनी समाज, किराना व्यापारी महासंघ, डीलर एसोसियेशन सहित ब्राह्मण समाज सम्मिलित रहे। ध्वज यात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर पहुॅचकर यहॉ सामुहिक आरती कर वर्षभर विश्व के कल्याण की प्रार्थना की गई। यहॉ मंदिर समिति द्वारा सभी को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button