अडानी ग्रुप की कंपनियों का कमाल, निवेशक के साथ गौतम अडानी भी हुए मालामाल, दौलत में पीछे रह गए अंबानी
नई दिल्ली
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल की वजह से न केवल निवेशक मालामाल हो रहे हैं, बल्कि चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भी उछाल आ रहा है। मंगलवार को अडानी की संपत्ति में 3.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वह भारत के सबसे बड़े रईस हैं। अडानी ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब अडानी 111.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ फोर्ब्स रियल टाइम बिलेयनियर लिस्ट में 9वें पायदान पर पहुंच गए है। मुकेश अंबानी 100.5 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर हैं। अडानी की संपत्ति में उछाल की वजह उनकी कंपनियों में मंगलवार को आई उछाल है। अडानी ग्रीन(Adani Green) , अडानी गैस (Adani Total Gas), अडानी पावर (Adani Pawer), अडानी विल्मर (AWL) और अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Ent) 52 हफ्ते के शिखर पर पहुंच गए।
अडानी पावर का दमदार पावर, विल्मर ने भरी उड़ान
अडानी पावर मंगलवार को 9.98 फीसद की तेजी के साथ राकेट की तरह भागा। 52 हफ्ते के उच्च शिखर 233.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अडानी विल्मर बाजर में लिस्ट होने के बाद से ही सरपट भाग रहा है। मंगलवार को इसने अपर सर्किट के साथ 52 हफ्ते का उच्च 579.95 रुपये पर बंद हुआ। एक महीने में इसने 60 फीसद से अधिक उछाल दर्ज किया है।
अडानी इंटरप्राइजेज 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2189.80 को छूकर लौटा
अडानी इंटरप्राइजेज 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2189.80 को छूकर लौटा और 3.58 की बढ़त के साथ 2139.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में अडानी इंट ने 11.6 1 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 32.5 फीसद का मुनाफा कमवाया है। जबकि, पिछले एक साल में यह 88% और तीन साल में 1356 फीसद उछला है।
3 साल में इसने 5874 फीसद की उड़ान
वहीं अगर अडानी ग्रीन की बात करें तो यह स्टॉक 2189.80 पर बंद हुआ। यह 2209.95 रुपये पर पहुंचकर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का लो 874.80 रुपये है। एक हफ्ते में यह 13.86 फीसद, एक महीने में 15.6 फीसद और 3 महीने में यह 52.85 फीसद उछल चुका है। अगर पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो अडानी ग्रीन का शेयर 88 फीसद उछला है। वहीं 3 साल में इसने 5874 फीसद की उड़ान भरी है।
52 हफ्ते के उच्च शिखर 2485 रुपये ATGL
अडानी गैस (Adani Total Gas) भी मंगलवार को 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2485 रुपये पर पहुंच गया। अडानी गैस का शेयर 2468.15 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इसका लो 774.95 रुपये है। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस 13.18 और एक महीने में 36.72 फीसद उछला है। अडानी गैस में एक साल पहले निवेश करने वालों का पैसा अब दोगुने से अधिक हो गया है। इस अवधि में इसने 112 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में यह स्टॉक 1797 फीसद उछला है।