सीहोर

Sehore news : रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं समाज को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए : जिला न्यायाधीश

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं समाज को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए : जिला न्यायाधीश

सीहोर। मनुष्य जीवन में रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज को इस अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिए। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अभिभाषक और रोटरी क्लब के सदस्य रक्तदान कर रहे हैं। यह समाज को एक अच्छा संदेश देंगे। यह बात जिला न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ एवं रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन चंद ने कही। इससे पहले उन्होंने द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अशोक भारद्वाज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री दांगी के अलावा जिला अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सीहोर में सामाजिक कार्यों में सर्वाधिक अग्रणी संस्था रोटरी क्लब है। जिसने पिछले 40 वर्षों में सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर रक्त दान दाता राजेंद्र चौधरी जिन्होंने 32 बार रक्तदान किया और अनिल एडवोकेट जिनके द्वारा 25 बार रक्तदान करने पर पुष्पा हारों से स्वागत किया। आयोजन में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राममूर्ति शर्मा एवं समाजसेवी डॉ. साधु राम शर्मा का भी पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रोटेरियन सुदर्शन महाजन ने भी आयोजकों को अपना आशीर्वाद दिया। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रविंद्र भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा के क्षेत्र में यह एक उल्लेखनीय आयोजन है। आज हमें यह आयोजन कर हर्ष महसूस हो रहा है कि हम कहीं ना कहीं समाज के कार्य आ रहे हैं। इस अवसर पर लगभग 40 लोगों ने अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर लगभग 40 लोगों ने अपना रक्तदान किया। जिनमें प्रमुख रुप से अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री शाहीजी, श्री अशोक भारद्वाज, श्री अभिलाश जैन, न्यायधीश केशव कुमार के अलावा रोटरी क्लब के सदस्य विपुल चांडक, हिमांशु मिस्त्री, भरत गुप्ता, विघ्नेश जोशी, राजेंद्र चौधरी, अधिवक्ताओं में श्रीमती शोभना महाजन, श्रीमती बरखा वर्मा, एडीपीओ सुश्री कुमुद, स्पनिल सक्सेना, जितेन्द्र ठाकुर, विपिन परमार, सतीश भार्गव आदि शामिल रहे। आयोजन में रोटेरियन डॉ.कैलाश अग्रवाल, डॉ. गट्टानी, रोटरी सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव, कपिल अग्रवाल, आर. एन. निगोदिया एडवोकेट प्रदीप पहलवान, सचिव विजेंद्र चंदेल, हृदेश वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल हुए। रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश कााशिव ने किया तथा आभार जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रविंद्र भारद्वाज ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button