जॉब्स

एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 8428 पदों पर 7700 का चयन

 प्रयागराज

SSC CGL Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा-2019 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को अपनी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित कर दिया। एसएससी ने कुल 8428 पदों पर भर्ती के लिए 2019 में आवेदन मांगे थे लेकिन 7700 उम्मीदवारों का ही चयन हो सका है।

अनारक्षित वर्ग में 3577 पदों के सापेक्ष 3285 अभ्यर्थियों की चयन हो सका है। यानि 292 पद खाली रह गए। इसी प्रकार ओबीसी के 2116 पदों पर 1912, एससी के 1215 पदों पर 1107, एसटी के 674 पदों पर 615 जबकि ईडब्ल्यूएस के 846 पदों के सापेक्ष 781 अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका। अभिलेख सत्यापन में शामिल अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Älykkäät yksilöt löytävät