
सीहोर। जिले में सीएससी संचालकों का बड़ा रैकेट संचालित है। यहां पर इनका माफियाराज चल रहा है। नसरूल्लागंज तहसील में सीएससी संचालक की मनमानी के कारण लोगों कोे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल पिछले दिनों प्रशासन ने जिलेभर सहित नसरूल्लागंज तहसील में आयुष्मान कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड के लिए अभियान चलाकर पंचायतोें में इसकेे कैंप लगाए थे और आयुष्मान कार्ड बनाए थे, लेकिन अब सीएससी संचालक की मनमानी के कारण लोगों को यह कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं।
सरकारी योजनाओं का काम करने वालेे सीएससी संचालकों का भी बड़ा रैकेट संचालित है। नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के तहत सीएससी संचालित कर रहे इनके संचालक अपनी मनमानी से काम कर रहे हैं। पिछले दिनोें आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रमिक कार्डों के लिए पंचायतोें में कैंप लगाए थे और जिन लोगों की आईडी खुली उनके आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे, लेकिन अब सीएससी संचालक लोगों कोे कार्ड नहीं दे रहे हैं। इसके कारण कई ग्रामीण आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
चल रहा है माफियाओं के खिलाफ अभियान-
प्रदेश सहित जिले से माफियाराज खत्म करने केे लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश हैं। किसी भी प्रकार के माफियाराज को अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों कोे मिलेे, इसकेे लिए सीएससी संचालकोें को कार्य दिया गया है, लेकिन ये सीएससी संचालक ज्यादा कमाई के चक्कर में जहां लोगों से अवैध वसूली करने पर उतर आए हैं तोे वहीं अपनी मनमर्जी से भी कार्यों को कर रहेे हैैं। इसके कारण ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
इतनेे बनने हैं कार्ड-
जिलेभर मेें पात्र निर्माण श्रमिकोें के 2 लाख 39 हजार 480 ई-श्रमिक कार्ड बनने हैं। इसी तरह जिलेभर के लगभग सभी ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाने हैैं। नसरूल्लागंज विकासखंड में भी 87 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 36 हजार 506 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं और इनमें से लगभग 98 हजार 327 बन चुकेे हैं, लेकिन अभी तक ज्यादातर लोगों कोे ये आयुुष्मान कार्ड नहीं दिए गए हैं। इसके कारण लोग योजना का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं।
इनका कहना है-
नसरूल्लागंज विकासखंड केे तहत आने वाली नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतोें मेें 300 से अधिक सीएससी के माध्यम से लोगों के ई-श्रमिक एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जिन लोगों को आयुष्मान कार्ड नहीं मिले हैं वे अपनी समग्र आईडी लेकर नसरूल्लागंज या रेहटी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना कार्ड निकलवा सकते हैं।
– आरिफ खान, सीएससी, ब्लॉक को-आर्डिनेटर, नसरूल्लागंज विकासखंड
ग्राम पंचायत भवन में अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रमिक कार्ड बनाए गए थे। इस दौरान ग्रामीणोें नेे यहां आकर कार्ड बनवाए थे। ये कार्ड पंचायत से ही वितरित भी होना थेे।
– हरिदास बैरागी, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत सोयत