
रेहटी। नवरात्रि के अवसर पर पॉवरमेेक कंपनी द्वारा सलकनपुर में जलसेवा कार्य किया गया। कंपनी द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालु-भक्तों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया। पॉवरमेक कंपनी द्वारा हर वर्ष नवरात्रि के दौरान सलकनपुर में जलसेवा का कार्य किया जाता है। इस दौरान दूर-दूर से पैदल चलकर आने वाले भक्तों को 24 घंटेे पानी उपलब्ध हो सकेे, इसके लिए कंपनी केे वालेेंटियर दिन-रात नौै दिनों तक सेवा देते हैं। इस वर्ष भी प्रतिदिन 200 से 250 केन पानी की लोगों को पिलाई गई। ये संख्या अष्टमी-नवमी पर ज्यादा रही। इस दौरान कंपनी के जिला अधिकारी मल्किार्जुन, किशोरजी, अनिल सोलंकी, संजीश तिवारी, आशुतोेष शर्मा, गजेंद्र यादव, पंकज दाहिमा सहित कंपनी के अन्य वालिंटियर भी सेवा देने पहुँचे।