Oppo F21 Pro: 32MP सेल्फी कैमरा के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च
Oppo F21 Pro Smartphone को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो यह लेटेस्ट Oppo Mobile फोन एंड्रॉयड 12 लेटेस्ट ओएस पर काम करता है और इसमें फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। आइए आपको ओप्पो एफ21 प्रो की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इस लेटेस्ट Oppo Smartphone में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है और 128 जीबी (यूएफएस 2.2) स्टोरेज मिलेगी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: ओप्पो एफ21 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलरओएस 12.1 पर काम करता है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप लेंस और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।
बैटरी: 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।
कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई और वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन की कीमत BDT 27990 (लगभग 24,650 रुपये) है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक। बता दें कि भारत में Oppo F21 Pro Series कल यानी 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है।