Xiaomi 12 Pro धांसू एंट्री को तैयार,दमदार फीचर्स से होगा ये लैस
नई दिल्ली। Xiaomi 12 Pro भारत में धमाकेदार एंट्री करने को पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस धांसू स्मार्टफोन को इसी महीने 27 तारीख को लॉन्च किया जाने वाला है। ये बेहतरीन खासियतों से लैस होगा और इसका डिजाइन भी बेहद ही ख़ास बनाया गया है जो ग्राहकों को काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा।
Xiaomi 12 Pro की लॉन्चिंग बेहद ख़ास है क्योंकि ये Xiaomi का आज का सबसे हाई-एंड स्मार्टफोन है। यह स्पष्ट रूप से OnePlus 10 Pro को टक्कर देगा, और iQOO 9 Pro, Motorola Edge 30 Pro, Realme GT 2 Pro और Samsung Galaxy S22 सीरीज से भी इसका मुकाबला होना तय है। चीन में Xiaomi 12 Pro की कीमत CNY 4,699 (लगभग 56,200 रुपये) से शुरू होती है।
Xiaomi 12 Pro में 6.73-इंच 1440p LTPO E5 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट (480Hz टच सैंपलिंग) और 1500nits पीक ब्राइटनेस है। यह HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक को सपोर्ट करता है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है।
स्मार्टफोन में आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप दी गई है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है। इसमें 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में आपको 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए, आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं – OIS के साथ f/1.9 अपर्चर लेंस के पीछे 50MP का मुख्य (Sony IMX 707) सेंसर, 115-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50MP अल्ट्रावाइड-एंगल, और दूसरा 50MP पोर्ट्रेट f/1.9 लेंस रियर में मिलता है। अगर बात करें फ्रंट कैमरा की तो ये 32MP का है।
दिलचस्प बात यह है कि Xiaomi का 12 प्रो लॉन्च इवेंट OnePlus के "मोर पावर टू यू" इवेंट से ठीक एक दिन पहले हो रहा है, जिसमें OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Nord Buds को पेश किया जा सकता है।