सीहोर

Sehore news : तह बाजारी करने वाले करते है गरीब दुकानदारों के साथ तानाशाही, 20 रुपए रोज की काट रहे रसीद

नपा की तह बाजारी से राहत दिलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीहोर। हाथ ठेला फल व सब्जी विक्रेताओं ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के तत्वाधान में एकत्रित होकर जिला प्रशासन को अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के तहबाजारी फुटकर विक्रेताओं को परेशानी हो रही है। इन गरीब दुकानदारों का कहना है कि पूर्व में नपा ने तहबाजारी शुल्क समाप्त करने की घोषणा परिषद में प्रस्ताव के माध्यम से की है। इससे हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारियों को राहत मिली थी। यह फिर से शुरू कर दी गई। इस वजह से हाथ ठेला व्यापारियों को परेशानी हो रही है। पूर्व में तो यह प्रथा सीहोर नगर पालिका ने बंद कर दी थी, लेकिन इस बार इन दुकानदारों से 20 रुपए प्रतिदिन लिया जा रहा है।
बुधवार को अपनी घोषणा के अनुसार असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के मार्गदर्शन में तह बाजारी बंद कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा जो तह बाजारी का ठेका दिया गया है, वह गरीब दुकानदारों पर तानाशाही कर रहा है, गरीब फुटपाथ पर दुकान लगाता है तो यह लोग हाथों में रसीद लेकर धमक जाते है और कहते है कि पैसे निकालों, अगर दुकानदार कहता है कि बाद में आना तो यह दुकानदार के साथ अभद्र व्यवहार करते है। एक तरफ फुटपाथ और ठेले आदि पर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले पर इन दिनों नगर पालिका द्वारा अधिक वसूली की जा रही है। पूर्व में नगर पालिका के द्वारा इन गरीब दुकानदारों से वसूली नही की जाती थी, अगर की भी जाती थी तो नाम मात्र की, लेकिन अब हर दुकानदार से बीस रुपए की वसूली करने का ठेका दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेसजनों के द्वारा तह बाजारी समाप्त करने की मांग की गई है। नगर पालिका के पास आय के अन्य स्त्रोत है, लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले के पास आय का कोई साधन नहीं है। उनका कहना है कि गरीब के जीवन में बदलाव लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन नगर पालिका ने फुटपाथ व ठेला विक्रेता गरीबों को चिन्हित करके वेंडर कार्ड एवं वेंडिग प्रमाण पत्र का वितरण पूर्व मे तो कर दिया लेकिन अभी तक इन गरीबों को समुचित व्यवस्था का इंतजाम नहीं कर पाई है, ये लोग वर्षो से अपने परिवार का भरण पोषण फुटपाथ व ठेला पर फल सब्जी आदि बेचकर किसी तरह से जीवोकोपर्जन कर रहे है। इसके अलावा हर रोज नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा बीस रुपए की वसूली की जा रही है जोकि अनुचित है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजाराम बड़ेभाई, राजेंद्र ठाकुर, राजेंद्र वर्मा, राजेश भूरा यादव, सीताराम भारती, शंकर खरे, पंकज शर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, पवन राठौर, भगतसिंह तोमर, सुनील दुबे, केके गुप्ता, गणेश तिवारी, मांगीलाल टिमरई, संतोष बैस, निशांत वर्मा, राहुल सेन, गजराज ठाकुर, भंवरलाल पाटिल, राजेंद्र शर्मा, फूलसिंह विश्वकर्मा, उमेश कौशल, हेमंत राजगुरु, अशोक अरोरा, दीपक चौरसिया, देवनारायण जायसवाल, प्रमोद कुशवाह, अब्दुल हकीम, सलीम खान, असलम भाई, इक़बाल खान, शरीफ खान, मधुसूदन अग्रवाल, रोहित परमार आदि शामिल थे। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पंकज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button