बिज़नेस

एलन मस्क ट्विटरने को खरीदने का दिया ऑफर

नई दिल्‍ली। टेस्‍ला सीईओ एलन मस्क की नजरें अब ट्विटर पर हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने कंपनी के 9% से ज्‍यादा शेयर खरीदकर सबसे बड़े शेयरहोल्‍डर बन गए थे। अब वह कंपनी के बाकी शेयर भी खरीदना चाहते हैं। मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर कैश में भुगतान करके ट्विटर को खरीदना चाहते हैं। वजह, फ्री स्‍पीच! मस्‍क ने TED Talks में ट्विटर को लेकर अपने इरादे जाहिर किए। उन्‍होंने ट्विटर को 'पब्लिक टाउन स्‍क्‍वायर' बताते हुए कहा कि 'यह जरूरी है कि लोगों को वाकई में यह लगे कि वे कानून की सीमाओं में रहते हुए खुलकर बोल सकते हैं और मुझे लगता है कि ट्विटर को अपना अल्‍गोरिद्म ओपन सोर्स कर देना चाहिए।' मस्‍क ने 'फ्री स्‍पीच' की अपनी परिभाषा भी समझाई। उन्‍होंने कहा कि 'आप जिसे पसंद नहीं करते, क्‍या उसे कुछ ऐसा कहने की इजाजत है जो आपको पसंद नहीं? अगर ऐसा है तो फ्री स्‍पीच है।'

मस्‍क ने ट्विटर के सहारे फ्री स्‍पीच पर बहस छेड़ दी है। जिस प्‍लेटफॉर्म के लिए मस्‍क इतनी कोशिशें कर रहे हैं, उसपर उन्‍हें जबर्दस्‍त समर्थन मिल रहा है। मस्‍क को 'अपने काम से काम रखने' की हिदायत देने वाले भी हैं। आइए देखते हैं कि मस्‍क, ट्विटर और फ्री स्‍पीच को लेकर लोग क्‍या बोल रहे हैं।

'एलन मस्‍क को फ्री स्‍पीच नहीं, अटेंशन चाहिए!'
जिर्मी कार्टर प्रशासन में रहे बर्कले यूनिवर्सिटी के प्रफेसर रॉबर्ट रीच ने मस्‍क के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रीच ने कहा कि जब उन्‍होंने मस्‍क की आलोचना की तो टेस्‍ला सीईओ ने उन्‍हें ब्‍लॉक कर दिया। रीच ने उस कॉलेज स्‍टूडेंट का भी जिक्र किया जिसने मस्‍क के प्राइवेट प्‍लेन को ट्रैक करने के लिए ट्विटर अकाउंट बनाया था। मस्‍क ने उसे खरीदने की कोशिश की फिर ब्‍लॉक कर दिया। रीच ने पूछा कि 'क्‍या यह सब कुछ आपको फ्री स्‍पीच में पूरी तरह यकीन रखने वाले शख्‍स की बातें लगते हैं?' 'द अटलांटिक' में स्‍टैनफर्ड इंटरनेट ऑब्‍जर्वेटरी की टेक्निकल रिसर्च मैनेजर रेने डी रेस्‍टा ने लिखा कि मस्‍क फ्री स्‍पीच के लिए नहीं, अटेंशन के लिए लड़ रहे हैं। कुछ ट्वीट्स में कहा गया है कि अगर मस्‍क ने ट्विटर को खरीदा तो वे यह प्‍लेटफॉर्म छोड़ देंगे।

मस्‍क के आइडिया संग खड़े लोग क्‍या कह रहे हैं?
टेस्‍ला के सीईओ ने शुक्रवार को फ्रीडम ऑफ स्‍पीच को लेकर सऊदी अरब को कठघरे में खड़ा किया था। उन्‍हें ट्विटर पर काफी समर्थन मिल रहा है। डेनमार्क में अमेरिका की राजदूत रहीं कार्ला सैंड्स ने लिखा है कि 'एलन मस्‍क इंटरनेट पर फ्री स्‍पीच की हमारी आखिरी उम्‍मीद हैं।' रिपलब्किन सांसद डैरेल इसा ने कहा कि 'मस्‍क के ऑफर के बाद ब्‍लू-चेक मीडिया में जैसी घबराहट दिख रही है वह कंजर्वेटिव्‍स को ऑनलाइन सेंसर करने की क्षमता और जो पसंद नहीं उस फ्री स्‍पीच को चुप कराने की क्षमता जाने का डर है।'

सबसे लोकप्रिय शख्सियत
मस्क के ट्विटर पर 8.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं। वह इस मंच पर सबसे लोकप्रिय शख्सियतों में से एक हैं। वह एरियाना ग्रांडे और लेडी गागा जैसे पॉप सितारों को टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, उनके ट्वीट ने उन्हें कभी-कभी परेशानी में भी डाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो वर्ष 2025/08/15: 2025/08/15: स्वास्थ्य विभाग। सड़क दु - Health Department. Road Safety भारी बारिश ने तीन को मार डाला: 2025/08/15 का हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं