बिज़नेस

एयर इंडिया के बाद अब बिकेगी यह सरकारी कंपनी, खरीदारों की लिस्ट में अडानी-पीरामल समेत बड़े नाम

नई दिल्ली
एयर इंडिया के बाद मोदी सरकार एक और सरकारी कंपनी को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। बहुत जल्द एचएलएल लाइफकेयर (HLL Lifecare) की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों के हाथ में सौंप दी जाएगी। दरअसल, HLL लाइफकेयर लिमिटेड में सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है और अब रणनीतिक विनिवेश के तहत ये कंपनी निजी हाथों में चली जाएगी।

लाइव मिंट की एक खबर के मुताबिक, भारतीय कंपनी समूह अडानी ग्रुप (Adani Group) और पिरामल हेल्थकेयर (Piramal Healthcare) सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनी, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (HLL Lifecare limited (HLL) को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही पीरामल ग्रुप, अडानी ग्रुप, अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Meil) सहित बोलीदाताओं से एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के लिए वित्तीय बोलियां मांगेगी।
 

बोलियों पर आधारित होगी प्रक्रिया
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि अभी ड्यू डिलिजेंस जारी है और विजेता के चयन की प्रक्रिया वित्तीय बोलियों पर आधारित होगी। जानकारों के मुताबिक, लेन-देन सलाहकार उनका मूल्यांकन कर रहा है और प्रक्रिया (वित्तीय बोली प्राप्त करने की) जल्द ही शुरू हो जाएगी। बता दें कि एचएलएल को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप, पीरामल ग्रुप ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button