देश

24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1247 नए केस,मामलों में लगभग 43 प्रतिशत कमी

नई दिल्ली
 भारत में COVID-19 केसों में लगभग 43 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के साथ ही देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 43,045,527 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 11,860 कोरोना का एक्टिव केस हैं. ये कुल मामलों का 0.03 फीसदी है.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं मामले

देश की राजधानी  दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी 7% के पार रही है. राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 501 नए कोरोना केस आए. सोमवार को आए केसों के बाद दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर,7.79 फीसदी हो गई है. जो कि 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी. दिल्ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीज 1729 हैं, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं. 1 मार्च को 1769 सक्रिय मरीज थे.

दिल्‍ली ही नहीं, इसके आसपास राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी कोरोना के केस बढ़ें हैं.यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,11,701 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

कोरोना से मरने वालों में 70% से अधिक को अन्य बीमारियां

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने और लोगों को वैक्सीन लगाने की गति को तेज करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोविड-19 की वैक्सीन को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है.

इस साल जनवरी में हुए थे 4 करोड़ मामले

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button