देश

स्मार्ट सिटी के 42 प्लॉट्स के लिए नीलामी कल, 17 कंपनियों को भेजी गई नोटिस

रांची
रांची स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart City) में दूसरे चरण की नीलामी (Auction) में 42 प्लाट के लिए देश की 17 नामी-गिरामी कंपनियों को सूचना भेज दी गई है। इन्हें बताया गया है कि आन लाइन नीलामी (Online Auction) की प्रक्रिया 28 दिसंबर यानी मंगलवार को सुबह शुरू हो जाएगी। लोग अपने अपने टेंडर ( Tender) डाल सकते हैं। इसके बाद टेंडर खोला जाएगा और जमीन का सबसे अधिक रेट लगाने वाली कंपनी को प्लाट का आवंटन (Allotment Of Plot) कर दिया जाएगा।

दूसरे चरण की नीलामी में लगा कारपोरेशन:
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में प्लाटों के दूसरे चरण की नीलामी के लिए 17 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिन कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्होंने आवेदन भी कर दिया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर थी। स्मार्ट सिटी के प्लाट के लिए पहले चरण की नीलामी पिछले साल हो चुकी है। अब रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन दूसरे चरण की नीलामी में लगा हुआ है।

15 हजार आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे:
धुर्वा में एचईसी इलाके में 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही है। एचईसी को जमीन के लिए सरकार ने 721 करोड़ रुपए दिए हैं। 800 करोड़ रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही है। स्मार्ट सिटी में 15 हजार आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे। इनमें 70 हजार से अधिक लोग रहेंगे।

सेमी पब्लिक सेक्टर के लिए नौ प्लाट रखे गए
स्मार्ट सिटी में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके अलावा 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। दूसरे चरण की नीलामी में 42 प्लाट के लिए 218 एकड़ भूमि की नीलामी हो रही है। इसमें कमर्शियल क्षेत्र के 16 प्लाट, शैक्षणिक क्षेत्र के लिए 10 प्लॉट, मिक्स यूज सेक्टर में 14 प्लाट, पब्लिक और सेमी पब्लिक सेक्टर के लिए नौ प्लाट रखे गए हैं।

साइकिल का ट्रैक भी बनाया जा रहा
रांची स्मार्ट सिटी में प्रति एकड़ भूमि का बेस रेट चार करोड़ 14 लाख रुपया रखा गया है। यहां सबसे चौड़ी सड़क 45 मीटर चौड़ी है। सड़कों की न्यूनतम चौड़ाई 9 मीटर रहेगी। सड़क किनारे साइकिल का ट्रैक भी बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button