देश

3 टूरिस्ट बसें आपस में टकराईं, 5 सवारियों की मौत, 10 जख्मी

अंबाला
 हरियाणा (Haryana) के अंबाला-दिल्ली हाइवे (Ambala-Delhi Highway) पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा (Ambala Road Accident) हो गया। यहां हीलिंग टच अस्पताल के पास 3 टूरिस्ट डीलक्स बसों में टक्कर (Deluxe Buses collided) हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग जख्मी हो गए। हादसे के वक्त तीनों बसों की सवारियां सो रही थीं और सोते वक्त ही इनकी जान चली गई। सूचना मिलने पर हाइवे पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को जद्दोजहद के बाद निकाला और हीलिंग टच अस्पताल (Healing Touch Hospital) में भर्ती करवाया। ये बसें कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही थीं।

हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। बस में सवार 44 साल की मीना देवी निवासी छत्तीसगढ़, 21 साल के राहुल निवासी झारखंड, 53 साल के रोहित निवासी छत्तीसगढ़, 22 साल के प्रदीप निवासी खुशी नगर उत्तर प्रदेश समेत एक अन्य की मौत हो गई। शवों को अंबाला में मॉर्चुरी में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के वक्त सभी सवारियां सो रही थीं। सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही सभी बसें टकरा गईं। बसें रैलिंग की तरफ होने के कारण हाइवे का यातायात सुचारू रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button