बिज़नेस

छप्परफाड़ रिटर्न: एक महीने से Adani Power दिखा रहा पावर, विल्मर साबित हो रहा मल्टीबैगर, ग्रीन से निवेशक मालामाल

नई दिल्ली

शेयर बाजार में पिछले एक महीने से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एस्कार्ट्स, एल एंड टी, इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर इस अवधि में अपने निवेशकों की पूंजी में सेंध लगा चुकी हैं तो वहीं अडानी पावर (Adani Power) , अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green), स्वान एनर्जी और एमआरपीएल जैसे स्टॉक उन्हें मालामाल कर रहे हैं।

पिछले एक महीने में 47 से 87.89 फीसद तक रिटर्न देने वाली टॉप 5 लार्ज कैप व मिड कैप कंपनियों में 3 अडानी ग्रुप की हैं। पिछले एक महीने में अडानी पावर ने रिटर्न के मामले जबरदस्त पावर दिखाया है। अडानी पावर के शेयर इस अवधि में 87.89 फीसद की उछाल के साथ 125.10 रुपये से 235.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अडानी विल्मर है, जिसने एक महीने में 379.80 रुपये से 667.90 रुपये तक छलांग लगाई है। इस अवधि में अडानी विल्मर ने 75.86 फीसद का रिटर्न दिया है।

तीसरे नंबर पर है स्वॉन एनर्जी। इस स्टॉक ने एक महीने में ही अपने निवेशकों धन डेढ़ गुने से अधिक कर दिया है। स्वॉन एनर्जी के शेयर एक महीने में 68.17 फीसद की उछाल के साथ 179.85 रुपये से 302.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी हर शेयर पर 179.85 रुपये का मुनाफा।वहीं चौथे नंबर पर एमआरपीएल है, जिसने एक महीने में 64.81 फीसद का रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह स्टॉक 41.20 रुपये से 67.90 रुपये पर पहुंच गया है। पांचवें नंबर एक बार फिर अडानी ग्रुप का स्टॉक अडानी ग्रीन है। यह स्टॉक पिछले एक महीने में 47.85 फीसद उछाल के साथ 1901.20 रुपये से 2810.85 रुपये पर पहुंच गया है।

अडानी पावर का शेयर प्राइस हिस्ट्री
दस रुपये फेस वैल्यू वाले इस स्टॉक ने पिछले 3 साल से गजब का पावर दिखाया है। तीन साल में इसने 334 फीसद रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसका 1 लाख 4.34 लाख हो गया होगा। इसी तरह अगर किसी ने इसमें एक साल पहले अडानी पावर में एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख 2.69 लाख हो गया होगा और तीन महीने पहले इसमें पैसा लगाने वालों का धन दोगुना से अधिक हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zistite najlepšie triky a tipy pre domácnosť, kuchyňu a záhradu na našom webe! Nájdete u nás užitočné rady a recepty pre každodenný život, ako aj zaujímavé články o pestovaní zeleniny a ovocia. Staňte sa majstrom v kuchyni a záhrade s našimi užitočnými návodmi a informáciami. Navštívte nás ešte dnes a objavte nové triky, ktoré vám zjednodušia život! Ako dosiahnuť úrodu aj počas augusta: rady Ako efektívne odstrániť farbu vlasov z pokožky: tajomný Ako vyčistiť zatuchnutý tuk z rúry za Rýchly prvý chod: alternatíva Magnetické búrky Tajný liek z 6 nebezpečných byliniek, ktoré by ste nemali vysádzať Prečo skúsené ženy v Zlý "upír" v dome: Prečo Zjedzené do poslednej omrvinky: Jak správně Všetko stíhať a neprehnúť to: rady pre tých, čo Vitajte na našom webovom portáli plnom užitočných návodov a tipov na zlepšenie vášho každodenného života! Tu nájdete články o skvelých lifestylových hackoch, chutných receptoch a užitočných návodoch na pestovanie zeleniny vo vašej záhrade. Neváhajte sa pustiť do čítania a objavovať nové možnosti pre zaujímavý a aktívny život!