इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह सहित तीन को पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार

इंदौर
इंदौर के स्वच्छता के जनसहभागिता मॉडल को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड कलेक्टर मनीष सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से ग्रहण किया। वर्ष 2020 में लोक प्रशासन के क्षेत्र में पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार की कैटेगिरी स्वच्छ भारत मिशन  शहरी के माध्यम से जनआंदोलन को बढ़ाया- जनभागीदारी के तहत इंदौर का चयन करतु हुए केन्द्र सरकार ने मनीष सिंह को इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया है। पुरस्कार के रुप में जिले को दस लाख  रुपए का रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

विशेष गढ़पाले और संजय कुमार को भी पुरस्कार
खंडवा के तत्कालीन कलेक्टर एवं वर्तमान में लघु उद्योग निगम के एमडी विशेष गढ़पाले को वर्ष 2019 के लिए विशेष एप तैयार करने पर पीएम उत्कृष्टता अवार्ड दिया गया है। यह पुरस्कार खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार ने लिया। वहीं वर्ष 2021 के लिए दतिया कलेक्टर संजय कुमार को पोषण आहार क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया है।

इंदौर की स्वच्छता पर पूर्व कलेक्टर नरहरि ने लिखी पुस्तक
सिविल सेवा दिवस पर इंदौर के पूर्व कलेक्टर पी नरहरि द्वारा लिखी गई इंदौर की स्वच्छता पर आधारित पुस्तक को उन्होंने इंदौर की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर नरहरि ने कहा कि मेरी नई किताब ‘स्वच्छ इंदौर’ की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह किताब बताती है कि कैसे इंदौर लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना। इस किताब की प्रस्तावना भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा लिखी गई है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ भारत मिशन के पहले नौ में से एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था। यह पुस्तक बताती है कि वे कौन सी रणनीतियाँ हैं जिन्होंने इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने में सक्षम बनायाा । इंदौर ने ऐसी क्या स्ट्रेटजी अपनाई जिस कारण विदेशी प्रतिनिधियों को भी इंदौर आकर इसकी सफलता की कहानी को प्रत्यक्ष रूप से देखना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button