आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मुख्यमंत्री की फटकार के बाद ग्राम जैत में लगा शिविर, कलेक्टर ने लिया जायजा

- पानी की समस्याएं पर मुख्यमंत्री के पास पहुंची थी शिकायत, अधिकारियों को लगाई थी मौके पर ही फटकार

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद उनके गृह ग्राम जैत में लोगों की समस्याओं के निराकरण केे लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी गईं और उनका निराकरण किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भी शिविर में पहुंचकर शिविर का जायजा लिया और अधिकारियों से शिकायतों पर जानकारी प्राप्त की।
6 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जैत पहुंचकर खेड़ा मां एवं नर्मदा मां की पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने जैत में ही जनचौपाल लगाई थी। इस दौरान जैत के ग्रामीणों सहित आसपास के गांवों के लोगों ने पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर उनको शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई थी और जल्द ही इन समस्याओं के निराकरण के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने ग्राम जैत पर फोकस किया और लगातार वहां की समस्याओं को निराकरण शुरू किए।
कलेक्टर पहुंचे जैत, जानी स्थिति-
शुक्रवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के गृह ग्राम जैत पहुंचे और जन समस्या निवारण शिविर का जायजा लिया। शिविर में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 6 नवंबर 2021 ग्राम जैत के भ्रमण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी संबंधित विभाग प्रमुख से ली। कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिए गए विकास संबंधी मांगपत्र पर तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ग्राम की पेयजल समस्या, मोबाइल टावर की मांग, ग्राम से बाईपास रोड की मांग, सामुदायिक भवन का निर्माण, पंचायत भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण, हाईस्कूल बाउंड्री निर्माण, खेड़ापति माई मंदिर का सौंदर्यीकरण तथा ग्राम में नर्मदा नदी के घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की कार्यप्रगति की समीक्षा की। शिविर में विकासखण्ड स्तर के समस्त अधिकारी तथा एनव्हीडीए, पीएचई, बनेटा जल परियोजना, एमपी टूरिज्म के जिला स्तर के अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button