सीहोर

डाक कर्मियों ने किया योगाभ्यास, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम

डाक कर्मियों ने किया योगाभ्यास, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम

सीहोर। संचार मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम के दौरान सीहोर डाक संभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन भी किया गया आयोजन में योग से शरीर को निरोग रखने, तनाव मुक्त रहने के लिए योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर शहर के मुख्य पोस्ट आफिस के सभाकक्ष में उक्त आयोजन किया गया।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का काउंट डाउन कार्यक्रम को केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान की उपस्थिति में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक डाकघर सीहोर के सभागृह में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी डाक कर्मचारियों ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर योगाभ्यास किया। इस दौरान अधीक्षक डाकघर सीहोर एसके नेमा द्वारा भी वर्तमान जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक योगासन करवाये। योग जोकि मूलत: भारतीय विधा है जो व्यक्ति को स्वास्थ्य, प्रसन्नता एवं पूर्णता प्रदान करने में सक्षम है। भारत की इस सनातन विधा से अब पूरा विश्व लाभान्वित हो रहा है। यद्यपि योग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संपूर्ण विश्व द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है पर संचार मंत्रालय द्वारा योग एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का काउंट डाउन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस 100 से अधिक लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सम्मिलित हुए। इस दौरान सीहोर डाक संभाग से 300 से अधिक डाकघरों द्वारा भी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी एवं जन सामान्य सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button