मुनाफे का सौदा: अडानी पावर, अडानी विल्मर और श्री रेणुका शुगर के शेयर कर रहे मालामाल
नई दिल्ली
पिछले 3 दिन में अडानी पावर, अडानी विल्मर, श्री रेणुका शुगर के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन तीनों स्टॉक्स ने 3 दिन में 14 से 15.74 फीसद तक मुनाफा कमवाया है। इस साल अब तक ये तीनों स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए हैं।
अडानी पावर शेयर प्राइस हिस्ट्री
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी पावर 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 272.05 रुपये पर बंद हुआ तो अडानी विल्मर भी इतने ही अपर सर्किट के साथ ऑल टाइम हाई 764.95 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, रेणुका शुगर 2.69 फीसद गिरकर 59.70 रुपये पर बंद हुआ।
अडानी विल्मर शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर रिटर्न की बात करें तो महज 78 दिन में अडानी विल्मर 227 से 764.95 रुपये पर पहुंच चुका है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 82 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। अडानी पावर की बात करें तो यह अपने निवेशकों को लगातार मालामाल कर रहा है। एक महीने में यह करीब 90 फीसद उछल चुका है। जबकि एक साल में 210 फीसद का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 272.05 रुपये और लो 70.35 रुपये हैं। ये आंकड़े एनएसई के हैं।
श्री रेणुका शुगर शेयर प्राइस हिस्ट्री
भले ही सोमवार को रेणुका शुगर गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन यह चीनी स्टॉक लगातार निवेशकों के मन में मिठास घोल रहा है। पिछले एक महीने में करीब यह 70 फीसद तो एक साल में 503 फीसद उछल चुका है। एक साल के अंदर यह 9.85 रुपये से अधिकतम 63.20 रुपये तक पहुंचा है।