राजनीतिक

साथ काम करने को लेकर भले न बनी हो बात, फिर भी प्रशांत किशोर के कई आइडियाज पर एक्शन लेगी कांग्रेस

 नई दिल्ली
 
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच साथ काम करने को लेकर भले बात नहीं बन पाई हो, लेकिन पार्टी फिर भी उनके कई सुझावों पर काम करने की तैयारी में है। सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि पार्टी आलाकमान पीके के कई सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है, जो उन्होंने कई बैठकों के दौरान बताए थे। इसमें 2024 के चुनावों से पहले बेहतर एनालिटिक्स और डेटा जेनरेशन पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है। पार्टी ऐसे पेशेवरों को नियुक्त कर सकती है, जो आम चुनावों से पहले ऐसा करने में मदद कर सकें।

दोनों पक्षों की घटनाओं से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि डील के लिए अभी भी दरवाजा खुला है। किशोर और कांग्रेस की बीच गुजरात चुनाव के बाद बातचीत फिर से शुरू हो सकती है। बैठकों में ऐसे भी कई सुझाव थे जिन्हें पार्टी के भीतर व्यापक समर्थन मिला है। किशोर की प्रेजेंटेशन में शामिल एक शख्स ने बताया, "उन्होंने जो स्लाइड दिखाई, उसमें हमें बताया कि हमने एक ही सीट से तीन बार हारने वाले 170 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। हम हैरान थे, मैं अपने राज्य के बारे में यह जान सकता हूं लेकिन यह जानकारी पार्टी के पास पूरे देश को लेकर नहीं है।"
 
'डेटाबेस तैयार करने पर होगा काम'
इस व्यक्ति ने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को काम पर रखने की कोशिश करेगी जो इस तरह के डेटा के साथ उसकी मदद कर सकते हैं, क्योंकि एक समान डेटाबेस बनाने में कम से कम कुछ साल लगेंगे। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी कहा कि प्रेजेंटेशन से पता चलता है कि चुनाव रणनीतिकार के पास अच्छा डेटा और विश्लेषण था। उन्होंने कहा कि कई बिंदु कार्रवाई योग्य थे और हम ऐसा करने का इरादा रखते हैं।

'PK के कई सुझावों पर बैठक में बनी सहमति'
प्रवीण चक्रवर्ती ने कांग्रेस की डेटा टीम के प्रमुख के रूप में 2019 के चुनावों से पहले शक्ति ऐप फीडबैक सिस्टम की स्थापना की थी। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पार्टी कुछ सुधारों को लागू करेगी। मैंने केवल पीके के कुछ सुझावों को देखा है जो सार्वजनिक डोमेन में हैं। उनके सुझाव कारगर लगते हैं- जैसे कि नए और युवा चेहरों की जरूरत, एक परिवार-एक-टिकट। मैं इस बात से भी सहमत हूं कि पार्टी के नेताओं को डेटा का अधिक निष्पक्ष रूप से उपयोग करना चाहिए, न कि केवल चुनिंदा रूप से जब यह उनके अनुकूल हो।"

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button