देश

तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 3688 मामले, 50 की मौत

नई दिल्ली

 भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 अप्रैल 2022, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 430,72,176 पर पहुंच चुकी है. इस संक्रमण से अब तक 523,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि देश भर में 425,333,77 मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है. अब यह आंकड़ा 18,684 पर पहुंच गया है.

शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 3377 नए संक्रमित मिले थे, यानी कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, शुक्रवार की 60 मौतों की तुलना में शनिवार को मौत का आंकड़ा 50 रहा है. कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी ​दिल्ली में सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,607 नए मरीज मिले हैं, और दो मौतें हुई हैं. दिल्ली में कोविड-19 की डेली पॉजिटिविटी रेट 5.28% है.  दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1490 नए मामले दर्ज​ किए गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5609 हो गई है. इनमें 139 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 3863 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना के नए मामलों में इजाफे के साथ एक्टिव मामले भी अब बढ़कर 18,684 हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना मामले बढ़कर 4,30,75,864 हो गए हैं। वहीं कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा भी अब 5,23,803 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में 5,000 के पार पहुंचे एक्टिव केस

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 1,607 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं अब एक्टिव मामलों की संख्या भी पांच हजार के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस अब बढ़कर 5,609 हो गए हैं, वहीं बीते 24 घंटों में 1,246 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं 2 ने इस दौरान अपनी जान गवाईं है। इसी के साथ अब राज्य में पोजिटिविटी दर 5.28 फीसद पर आ गई है।

इस साल पार हुआ 4 करोड़ का आंकड़ा

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button