जॉब्स

NVS Navodaya Admission: 52% बच्चों ने छोड़ी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

 प्रयागराज
 जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में कक्षा छह की 80 सीटों पर दाखिले के लिए शनिवार को जिले के 20 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराई गई। सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 12605 बच्चों में से 6062 (48 प्रतिशत) उपस्थित रहे। 6543 बच्चे अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी।

इसी प्रकार मिर्जापुर जिले में कक्षा 6 की कुल 80 सीटों के लिए शनिवार को जनपद के 28 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। नवोदय में शिक्षा ग्रहण करने का सपना दिलों में लिए कुल 3373 यानी 61 प्रतिशत नौनिहाल परीक्षा में शामिल हुए। जबकि परीक्षा के लिए कुल 5542 कक्षा पांच पास बच्चों ने पंजीकरण कराया था। 2169 बच्चे परीक्षा में गैर हाजिर रहे। इससे पहले बरकछा स्थित एक बैंक लॉक अप से प्रश्नपत्र सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाहर निकार सेंट्रल लेबल आब्जर्बर (सीएलओ) पुलिस के साथ प्रश्नपत्र लेकर निर्धारित रुटों से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया। सुबह 11:30 से 1:30 बजे यानी दो घंटे तक नौनिहाल गणित, इंग्लिश, हिन्दी व रीजनिंग के प्रश्नों से माथापच्ची करते रहे। सेंटर पर जिलाधिकारी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों के अलावा कक्ष निरीक्षक, सेंटर लेबल आब्जर्बरों ने नकल विहीन प्रवेश परीक्षा सुनिश्चित की। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी ने लालगंज, हलिया आदि क्षेत्रों के चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यही नहीं बेसिक शिक्षा विभााग के बीईओ ने सेंटरों का विजिट कर परीक्षा के शुचिता की जांच की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button