औरंगाबाद में राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज, बोले संजय राउत-‘यहां नहीं चलेगी अल्टीमेटम राजनीति’
मुंबई
औरंगाबाद में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और एक सार्वजनिक रैली के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जहां ठाकरे ने 1 मई को भाषण दिया था। पुलिस ने उनकी जनसभा का वीडियो देखकर मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पर टिप्पणी की है। शिवसेना नेता संजय राउत से जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर अल्टीमेटम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है। क्या अल्टीमेटम? यह यहां काम नहीं करता है। महाराष्ट्र में अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी। यहां केवल ठाकरे सरकार का शब्द काम करेगा।
संजय राउत ने आगे कहा- पूरे देश में ऐसे मामले दर्ज हैं, अगर कोई भड़काऊ भाषण देता है, कोई ऐसा कुछ लिखता है तो उसके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाती है। इसलिए इसमें कौन सी बड़ी बात है?: उन्होंने कहा यह महाराष्ट्र है, जिसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुझे जानकारी है कि राज्य के बाहर से लोगों को लाया जा रहा है और दंगे की साजिश रची जा रही है। राज्य सरकार और पुलिस इसे संभालने में सक्षम हैं। बता दें मनसे प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना संस्थापक स्वर्गीय बाल ठाकरे के भाई के बेटे हैं और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं।
बाल ठाकरे के समय में राज ठाकरे ने उनका जमकर सहयोग करते हुए राजनीति की लेकिन जब शिवसेना का प्रमुख बनाने की बात आई तो उन्होंने राज ठाकरे के बजाय उद्धव ठाकरे को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाते हुए उन्हें शिवसेना की कमान सौंप दी। इस बार से राज ठाकरे बहुत आहत हुए थे क्योंकि शिवसेना को शिखर तक पहुंचाने में उन्होंने बाल ठाकरे के सानिध्य में खूब पसीना बहाया था और उन्हें क्या पार्टी को भी उम्मीद थी कि वो ही कमान संभालेंगे लेकिन जब उद्धव को उनकी जगह पर शिवसेना प्रमुख बना दिया गया तो वो बगावत करते हुए शिवसेना से अलग हो गए और अपनी मनसे पार्टी तैयार कर ली। वहीं अब लाउस्पीकर विवाद में एक बार फिर शिवसेना और राज ठाकरे आमने सामने हैं। यहां तक कि माना जा रहा है कि इस मामले में कभी भी राजठाकरे जेल भी जा सकते हैं।