आलोकित हुए आलोक, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन ने किया सम्मानित
विश्व पटल पर भोपाल का नाम गौरवान्वित किया
भोपाल। कोरोनाकाल में अभूतपूर्व और अविस्मणीय योगदान के लिए भोपाल के पूर्व महापौर और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन के प्रेसिडेंट विली जेजलर यूरोप, चेयरमैन डॉ दिवाकर शुकुल यूके, पैट्रन वीरेन शर्मा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ऑफ साउथ हॉल यूके, संतोष शुक्ला प्रेसिडेंट इंडिया ने बधाई दी। वही डायरेक्टर जनरल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंडिया विक्रम त्रिवेदी ने आलोक शर्मा को फोन पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें समाज के लिए एक आदर्श बताया। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि के तौर पर प्रख्यात मीडिया एक्टिविस्ट अर्पित सिंह सिकरवार ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को औपचारिक प्रमाण पत्र देकर बधाइयां प्रेषित की। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।
इसलिए हुए सम्मानित-
– कोरोना पॉजिटिव सीरियस मरीज को रेमडेसीविर इंजेक्शन व वेंटिलेटर-पीड़ितों के अस्पतालों के बिल एवं अन्य मदों की निरंतर चिंता की।
– अन्नपूर्णा व्यवस्था। प्रतिदिन हजारों से अधिक लोगों को पूरे कोरोनाकाल में और उसके पश्चात तक पीड़ितों और उनके परिजनों को अनवरत भोजन उपलब्ध कराया।
– सभी पीड़ित और निराश्रित परिवारों के घर कम से कम 2 माह का संपूर्ण राशन पहुंचाया।
– कोरोना काल में रिकॉर्ड से अधिक शवों का दाह संस्कार करवाने में मदद कराई।
– स्वयं के व्यय से एक दर्जन से अधिक मुक्ति वाहन की व्यवस्था कराई। – भोपाल में अन्य जिले से आए हुए कोरोना मरीजों के परिवारों को वाहन भी उपलब्ध कराया।
– भोपाल शहर के सभी विश्राम घाटों का जीर्णाेद्धार कराया एवं पूरे कोरोना कॉल में निरंतर लकड़ी पहुंचाई।