देश

अब चीनी दुस्साहस को मिलेगा जोरदार जवाब, LAC तक आसानी से पहुंचेगी सेना

नई दिल्ली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्मित 24 पुल और तीन सड़कें मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें उत्तराखंड के तवाघाट-घटियाबगड़ और जौलजीबी-मुनस्यारी-मिलम सड़क पर निर्मित दो पुल, सिक्किम के फ्लैग हिल डोकाला-चिसुमले-डेमचोक पर बना पुल और लद्दाख के उमलिंग ला में निर्मित पुल भी शामिल है। इन पुलों के निर्माण से चीन सीमा तक भारतीय सेना की आवाजाही आसान हो जाएगी।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित इन पुलों में से नौ जम्मू-कश्मीर में हैं। जबकि, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच, उत्तराखंड में तीन और सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश में एक-एक पुल है। इसके अलावा तीन सड़कों का भी लोकार्पण किया गया, जिनमें से दो लद्दाख में और एक पश्चिम बंगाल में बनी हैं।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पहले स्वदेशी डबल-लेन वाले मॉड्यूलर ब्रिज का उद्घाटन था, जो सिक्किम के फ्लैग हिल डोकाला और चिसुमले-डेमचोक रोड पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर बना है। इसके अलावा लद्दाख में 19,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उमलिंग ला पर बनाया गया पुल भी खास है। यह दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़क पर बना है, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button