News

सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल पा रहा पैसा, सेबी ने बताई वजह

मुंबई

सहारा के निवेशक अपना पैसा पाने के लिए परेशान हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया और सरकार से गुहार कर रहे लाखों निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को यह साफ किया कि सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2012 के फैसले के अनुरूप अब तक पूरी रकम नहीं जमा की है। उसे 25,781 करोड़ रुपये जमा करने हैं, लेकिन अब तक उसने करीब 15,000 करोड़ रुपये ही जमा किए हैं।

"हम सिर्फ न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे हैं"

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने संवाददाताओं से कहा कि सेबी सहारा के मामले में सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहा है और कंपनी को निर्धारित रकम पूरी तरह जमा करना बाकी है।  त्यागी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप निर्धारित राशि को वसूलना है और उसे सेबी के पास जमा करना है। उसके बाद ही हम तय कर सकते हैं कि उस राशि का क्या करना है? हम सिर्फ न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे हैं।"

इससे पहले आई एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सेबी सहारा समूह के बांडधारकों की 23,191 करोड़ रुपये की राशि रखे हुए है जो कि एक एस्क्रो खाते में जमा है। हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत सप्ताह लोकसभा में कहा था कि 30 नवंबर तक सहारा समूह की कंपनियों- सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन एवं सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन और उनके प्रवर्तकों एवं निदेशकों ने 15, 485.80 करोड़ रुपये जमा कराए हैं, जबकि उसे 25,781.37 करोड़ रुपये का मूलधन लौटाना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tajemství poezie ve Proč se rozpláčeme nad cibulí Oxidem uhličitým syčící jablka: zdravá a osvěžující svačina pro Jak odstranit antibiotika z kuřete: Top 7 nezbytných produktů pro hubnutí u osob starších Tajemství úspěšného zahradnictví: 3 lidová hnojiva od Jak přežít chladný podzim: tajemství péče o borůvky od zahradníka Jak snadno pěstovat salát na okenním Jaké následky může mít opuštění narcisty? Psycholog varuje