देश

NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग, IMA ने स्वास्थ्यमंत्री को लिखा तारीख बदलने का पत्र

नई दिल्ली
 इस साल 21 मई को होने वाली नीट पीजी की परीक्षा (NEET PG Exam 2022) के तारीखों में बदलाव के लिए मांग उठने लगी है। छात्रों की मांग के चलते अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखा है, जिसमें नीट पीजी (NEET PG) की परीक्षा की तारीख पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को लिखे पत्र में कहा गया कि 21 मई 2022 को होने वाली नीट परीक्षा को पुननिर्धारित किया जाए। जिसके बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही नीट पीजी की परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकता है।

 
15 जनवरी से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन
नीट एग्जाम का का मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) होता है। इस वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जनवरी को शुरू हुई थी। ऐसे उम्मीदवार जो पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर आवेदन करना होता है। वहीं, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) के द्वारा इस तरह की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। विरोध-प्रदर्शनों एवं अन्य वजहों से इसकी तारीखें बदलती रही हैं। अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर 21 मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी का हवाला देते हुए स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button