आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के सिर काटकर लाने वाले को संगत देगी दस करोड़ का नगद ईनाम

- गुरूद्धारा में श्रीसिंह संगत सिख समाज ने पारित किया प्रस्ताव

सीहोर। पाकिस्तान और लंदन में बैठे खालिस्तानी आतंकवादियों के सिर काटकर लाने वाले को सीहोर श्रीसिंह संगत दस करोड़ रुपए का नगद ईनाम देगी। श्रीसिंह संगत सिख समाज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से खालिस्तानी आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने के आदेश देने की मांग भी की है। गुरूद्धारा में श्रीसिंह संगत सिख समाज ने शनिवार को सर्वसहमति से उक्त मांगों और ईनाम की घोषणा का प्रस्ताव पारित किया है। श्रीसिंह संगत सिख समाज की मांगों और ईनाम की घोषणा के संबंध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि सिख समाज का रूप बनाकर यह लोग हमारे देश में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। इन आतंकवादियों को पाकिस्तान सहित अन्य विदेशों से फंडिंग की जा रही है। पूरा सिख समाज और हिंदू समाज एक है। गुरु गोविंद सिंह ने हिंदुओं की रक्षा के लिए ही सिख धर्म की स्थापना की थी। गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार देश के लिए समाप्त हो गया था। सिख बच्चा बचपन से ही देश धर्म संस्कृति की रक्षा की शपथ लेते हैं। सिख धर्म का जन्म ही हिंदू धर्म जनेऊ और तिलक की रक्षा के लिए हुआ है। अरोरा ने कहा की सिख और हिंदू अलग नहीं हो सकते और जो लोग हरकत कर रहे हैं और करवा रहे हैं उनका सिर काट के लाने वाले को श्रीसिंह संगत सीहोर 10 करोड़ रुपए का ईनाम भी देगी। गुरुद्वारे में बैठक कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री से दहशत फैलाने वाले आतंकवादियों को सीधे गोली मारने की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button