पालनपुर में ट्रक से भिड़ी बस, ड्राइवर समेत तीन की मौत
पालनपुर
पुलिस के अनुसार हादसा रविवार तड़के तीन बजे हुआ। हादसे की शिकार निजी बस राजस्थान के रामसीन से अहमदाबाद जा रही थी।
गुजरात के बनासकांठा जिले में पालनपुर कस्बे के पास बस व ट्रक की जबर्दस्त भिडंत हो गई। हादसे में बस के ड्राइवर व दो यात्रियों की मौत हो गई, वहीं, 30 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसा रविवार तड़के तीन बजे हुआ। हादसे की शिकार निजी बस राजस्थान के रामसीन से अहमदाबाद जा रही थी। पालनपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर कनोदर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा करने की कोशिश कर रहा था तभी बस उसमें पीछे से घुस गई। बस के दो यात्रियों और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।
पुलिस ने कहा कि लगभग 30 बस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें पालनपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।