
सीहोर। हम किसी भी कार्य में अगर चुनौती को स्वीकार करते हैं तो निश्चित रूप से हमको सफलता प्राप्त होती है। जीवन के श्रेष्ठ संस्कार व अनुशासन का बहुत बड़ा योगदान रहता है। खिलाड़ी को कभी भी निराशा मन में नहीं रखनी चाहिए। हौसलों से हम अच्छे से अच्छे मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। आपकी सफलता में आपका आत्मविश्वास और कोच का पूरा सहयोग रहता है। उक्त विचार शहर के इंदौर नाका बजरंग कालोनी स्थित मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहे।
मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में इन दिनों इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, जिमांशु शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों में एसोसिएशन की टीम इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में शामिल नहीं हो पाई थी, लेकिन इस वर्ष दो दर्जन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को दो दर्जन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें तीन कराटे खिलाड़ी ऐसे है जो पहले भी नेपाल में खेल चुके है और एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके है। चयनित खिलाड़ियों ने त्रयंबक ठाकुर, रुकसाना अंसारी, शाश्वत उपाध्याय, राशि अग्रवाल, आकांक्षा शाक्य, स्वाति सिंह, पायल बागवान, शैलेन्द्र राय, नरेन्द्र गौर, लक्ष्मण मालवीय, आशीष रघुवंशी, अक्षत सिंह, प्रियांश आर्य, अनुष्क राठौर, दिव्यांश मेवाड़ा, जीतमल मेवाड़ा, आशा चावरिया, नीतू लोधी, नेंशी मालवीय, रिचा श्रीवास्तव, साधना परमार, प्रवीण सखर, मिनल पठारिया और हिमांशु जोशी शामिल है। उक्त सभी खिलाड़ी आगामी 22 मई से 30 मई तक नेपाल के काठमांडू में होने वाली इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि लगातार एक माह तक कराटे प्रशिक्षण के बाद दो दर्जन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कराटे टीम के साथ कोच के रूप में लखन ठाकुर और श्रीमती विमला ठाकुर आदि भी रहेंगे।