बारात लाने से पहले दूल्हे ने लड़की वालों के सामने रख दी शर्त, फिर दुल्हन ने किया शादी से इनकार
अमरोहा
इन दिनों शादी-बारात का सीजन काफी तेजी से चल रहा है। कहीं धूम-धड़ाके के साथ बारात निकाल रही हैं तो कहीं विवाद के चलते बारात को वापस लौटाया जा रहा है। कुछ जगहों पर ऐसे मामले भी देखने को मिले हैं जहां शादी के लगभग सारे कार्यक्रम हो जाने के बाद बारात को बिना दुल्हन के वापस भेज दिया जा रहा है तो कुछ दहेज के चलते लड़के और लड़की पक्ष में जमकर लाठी-डंडे भी चलते देखा जा रहे हैं। कुछ इसी तरह एक मामला यूपी के अमरोहा जिले से सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कई जोड़ों की शादी कराई जा रही थी। हालांकि इससे पहले एक जोड़े की दहेज को लेकर बात बिगड़ गई। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।
लोगों ने मौके से एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसे लेकर विवाद इस हद तक बढ़ा कि पूरी तैयारियों के दौरान दूल्हे ने बारात ले जाने से पहले युवक को थाने से छुड़वाने की शर्त रख दी। मामला कोतवाली तक पहुंच गया। इसके बाद घर वालों की बेइज्जती पर गुस्साकर लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला अमरोहा जिले का है। यहां संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी की शादी डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को लड़की पक्ष के लोग लड़के के घर रिश्ते की रस्म निभाने आए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक और उसके परिजनों ने दहेज में इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा सोने की चैन, अंगूठी और पांच लाख रुपये नकद देने की मांग रख दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता, भाई और बहनोई की पिटाई कर दी।
तीनों को पीट-पीट कर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। शनिवार को बारात को संभल जाना था लिहाजा युवती के घर में जोरशोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं। युवक भी दूल्हा बन गया। लेकिन, इसी बीच दूल्हे ने ससुराल में फोन कर बारात लाने से पहले युवक को थाने से छुड़वाने की शर्त रख दी। विवाद बढ़ने पर थोड़ी देर में दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए। इसके बाद लड़की ने भी शादी करने से इनकार कर दिया तभी दूल्हे पक्ष के लोगों ने दोनों की पूर्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुई शादी का राज खोल दिया। बताया कि संभल जिले के बहजोई में हुए सामूहिक विवाह समारोह में दोनों की शादी पूर्व में ही हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिडौली थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया, 13 मई को युवक पक्ष ने लगन लेकर आए युवती पक्ष के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की थी। युवक के मामा के बेटे ने युवती के पिता व भाई का सिर फोड़ दिया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने व दहेज के विवाद को लेकर समझौता हो गया। बावजूद इसके अगले दिन युवक ने मारपीट के आरोपी अपने रिश्ते के भाई को छोड़े जाने के बाद ही बारात ले जाने की बात कही। समझाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ और युवक पक्ष बारात लेकर नहीं गया। आरोपी युवक का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है।