News

मजिस्ट्रेट को गन दिखाकर लूटने की कोशिश

धामनोद
 थाना क्षेत्र के भारूड़पुरा घाट में सोमवार रात को धार के मजिस्ट्रेट को लूटने का प्रयास किया गया। कार सवार मजिस्ट्रेट खरगोन जिले के भीकनगांव से धार लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर कार के सामने बाइक अड़ाकर उन्हें रोक लिया। बाइक से उतरकर दो बदमाश आए और मजिस्ट्रेट को देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर कहा कि तुम्हारे पास जो भी सामान है, वह हमें दे दो। मजिस्ट्रेट जैसे-तैसे अपनी कार को तेज गति से भगाकर वहां से निकले। इससे वे बच गए।

राजकुमार गौड़ निवासी एफ-10 सिविल लाइन धार ने पुलिस को बताया कि धार कोर्ट में मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थ हूं। सोमवार शाम को अपनी कार से खरगोन जिले के भीकनगांव से धार आ रहा था। रात करीब आठ बजे धार रोड स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल डलवाने रुका था। जहां कार के सामने बाइक पर दो व्यक्ति खड़े थे। दोनों आगे खड़े आटो चालक से बात कर रहे थे। इस पर मैंने बाइक व मैजिक वाले को उनके वाहन आगे बढ़ाने का बोला। इसी बात को लेकर इन लोगों से बातचीत हुई। इसके बाद मैंने पेट्रोल पंप से 4200 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसमें तीन हजार रुपये नकद व बाकी आनलाइन पेमेंट कर वहां से निकला गया।

रास्ते में धार रोड पर भारूड़पुरा घाट में बाइक सवार तीन व्यक्ति मेरी कार की साइड में आए व मुझे रुकने का बोला। मुझे शंका हुई। घाट सुनसान होने से मैं नहीं रुका। कुछ आगे चला था कि मैंने कार मोड़ पर धीमी की। इस पर इन लोगों ने ओवरटेक कर कार के सामने बाइक अड़ाकर मुझे रोक लिया। एक व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा। जबकि दो व्यक्ति बाइक से उतरकर आए और मुझे देशी कट्टा दिखाकर बोले कि जान से खत्म कर देंगे। जो सामान तुम्हारे पास है, वह हमें दे दो। इस पर मैं डर गया। जैसे-तैसे अपनी कार को वहां से तेजगति से भगाकर निकला। मजिस्ट्रेट गौड़ ने तीन बदमाशों को पहचानने की बात कही है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button