इंफीनिक्स लांच करने जा रहा है अपना नोट 12 टर्बो , जाने फीचर्स और प्राइस
भारत की स्मार्टफोन मार्केट में Infinix ने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। Infinix Note कैटेगरी का भी विस्तार करने जा रहा है। कंपनी का सबसे चर्चित Note 12 स्मार्टफोन की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। अब कंपनी ने Note 12 और Note 12 Turbo की रिलीज डेट साफ कर दी है। Flipkart पर Note 12 27 मई और Note 12 Turbo 28 मई से उपलब्ध होगा।
Note 12 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 और 6GB+128GB 12,999 रुपए होगी। 8GB+128GB में Note 12 Turbo की कीमत 14999 रुपए होगी। जबकि Axis Bank यूजर्स को ये फोन खरीदने पर 1 हजार रुपए का Instant Discount मिलेगा। साथ ही NOTE 12 (6GB+128GB) को No-Cost-EMI से 2000 रुपए (प्रति माह) से भी खरीदा जा सकता है।
Note 12 और नोट 12 टर्बो, दोनों ही स्मार्टफोन, टॉप फीचर्स से लैस हैं। इसका डिस्प्ले काफी शानदार है। गेमिंग टेक्नोलॉजी काफी बेस्ट है। इसमें एक शक्तिशाली पावरफुल प्रोसेसर, लेटेस्ट ओएस और विशालकाय बैटरी है, जो उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का काफी बेहतरीन अनुभव देती है।
Note 12 2 वैरिएंट्स में आता है, पहला 4GB (इसमें से एक वैरिएंट का 7जीबी तक विस्तार किया जा सकता है/64GB और 6 जीबी के दूसरे वैरिएंट के स्मार्टफोन की मैमोरी को 11 जीबी और 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों, ज्वैल ब्लू, फोर्स ब्लैक और सनसेट गोल्ड में मिलता है।
Note 12 Turbo स्मार्टफोन 8 जीबी में उपलब्ध होगा, जिसकी मैमोरी को 13 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह 128 जीबी की स्टोरेज का फोन है। यह तीन आकर्षक रंग- सफायर ब्लू, फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल में मिलता है।
बेहतरीन डिस्प्ले और आवाज: Infinix के नए Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एफएचडी+एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स की बेहतर चमक, 108 फीसदी का एनटीएससी रेशियो और 100 फीसदी डीसीआई पी3 कलर गैमेट है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि स्क्रीन पर काफी शानदार रंग उभरें। उपभोक्ताओं को बेहतरीन ढंग से कोई कंटेंट देखने का अनुभव प्रदान करने के लिए दोनों डिवाइसेज ड्रॉप नॉच स्क्रीन और 92 फीसदी स्क्रीन टु बॉडी रेशियो के साथ आते हैं।
यूजर्स के गेम खेलने के अनुभव को और बढ़ाने के लिए यह डिवाइस उपभोक्ताओं की उंगलियों और स्क्रीन