Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

 मुख्यमंत्री की होगी भव्य अगवानी, भाजपा नेताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति

सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे सलकनपुर में विकास कार्योें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान आज सलकनपुर पहुंचेंगे। यहां पर वे 43 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। सीएम की अगवानी को लेकर रेहटी में भाजपा नेताओें ने बैठक कर रणनीति बनाई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री का स्वागत भव्य तरीकेे सेे होे, इसकेे लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता एवं आमजन सलकनपुर पहुंचे। सलकनपुर आने के लिए भाजपा नेताओं ने लोगों कोे पीलेे चावल भी दिए।
रेहटी स्थित मंडी प्रांगण में भाजपा नेताओं ने रविवार को बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि मुख्यमंत्री सलकनपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेेंगे। इसके लिए यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रहे। लोगों तक यह सूचना पहुंचे कि मुख्यमंत्री सोमवार कोे आ रहे हैं, इसके लिए जहां रेहटी नगर में एनाउंसमेंट कराया गया तोे वहीं लोगों के घरों तक जाकर पीले चावल भी दिए गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आएं, इसकेे लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां सौैंपी गईं। भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां कर ली गईं हैं। मुुख्यमंत्री शाम को सलकनपुर पहुंचेंगे, इस दौरान वे सबसे पहले मां बिजासन के दर्शन करेंगे। इसके बाद नीचे आकर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ में उनकी धर्मपत्नी आदरणीय साधना भाभी भी मौजूद रहेंगी। इस मौके पर करीब 10 हजार लोगों का भंडारा भी किया जाएगा। बैठक मेें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं मेेें रामगोपाल टेलर, रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, राजेंद्र पटेल, सुनीता हरिनारायण चौहान, भगवत सिंह चौहान, गजराज सिंह चौैहान, मनोहर लाल माहेश्वरी, पुरुषोत्तम यादव, सुभाष पाल, आनंद गोपाल पटेल, युवा नेता चेतन पटेल, दीपक ठाकुर, नीतेेश साहू, राजेश राजपूत, धर्मेंद्र सोलंकी, महेश हरियाले, विनीत माहेश्वरी, सुनील गौर, राम गोविंद तिवारी, दिनेश साहू, तेजराम गौर, प्रदीप पटेरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण-
समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग, पेयजल, हितग्राहियों एवं दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आगमन, निर्गम आदि की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश राजपूत, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीएम राधेश्याम बघेल उपस्थित थे।
इन निर्माण एवं विकास कार्यों की मिलेगी सौगात-
मुख्यमंत्री देवीधाम सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार रूपए की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख 14 हजार रूपए की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्य द्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की लागत से मेला ग्राउंड का विकास, सिंह द्वार का विस्तार कार्य एवं सरोवर का सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रूपए की लागत से 125 नवीन दुकानों का निर्माण एवं 6 भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button