भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा नाम के भजनों की दी सौगात
मासिक राधा नाम कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब

सीहोर। वि_लेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन देर रात्रि को शहर के पोस्ट आफिस के समीप चौरसिया परिवार के सहयोग से किया गया। इस मौके पर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा के शानदार कीर्तन और भजनों की प्रस्तुतियां दी। किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए। राधे राधे रटो, चले आएंगे बिहारी, जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए और हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा, नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा आदि अनेक भजन सुनाए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह रात्रि सात बजे से नौ बजे तक राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इसी कडी में शहर के पोस्ट आफिस संजय टाकिज के पीछे स्थित चौरसिया परिवार के सहयोग से समिति के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के भजनों पर आस्था और उत्साह के साथ नृत्य किया।