एक जून को भोपाल आंएगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,करेंगे कामकाज की समीक्षा
भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक जून को भोपाल में मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे सांसद-विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधियों और प्रमुख्ा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। कोर ग्रुप की बैठक लेकर प्रदेश के सियासी हालात का जायजा भी लेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से नड्डा का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में मंगलवार रात को जेपी नड्डा के प्रवास के संबंध में बैठक की गई। इसमें तय किया गया कि अगले एक महीने में भाजपा कार्यालय को खाली कर नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाए।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी कार्यालय के नए भवन निर्माण के बारे में विचार किया गया। नेताओं ने नए भवन की लागत और डिजाइन को लेकर तीन कंपनियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण (प्रजेंटेशन) को देखा। अब पार्टी एक प्रस्ताव को स्वीकार कर निर्माण के समय का आंकलन करेगी। संगठन ने फिलहाल ट्रांसपोर्ट भवन को किराए पर ले लिया है, जहां पार्टी कार्यालय को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा।
चुनावी रणनीति पर चर्चा
पार्टी नेताओं ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की। यह तय किया गया कि पार्षद स्तर पर युवाओं को टिकट दिया जाए। ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर सभी हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संपर्क किया जाए। निकाय चुनाव को प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के चलते सभी विधायक और सांसदों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे निकाय के प्रत्याशी का जीत दिलाएं।