Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर जिले में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, परिणाम की घोषणा एक साथ 14 जुलाई को होगी

पहले चरण में सीहोर, दूसरे चरण में नसरूल्लागंज, इछावर एवं तीसरे चरण में आष्टा, बुदनी में होगा मतदान

सीहोर। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सीहोर जिले में भी आदश चुनावी आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। सीहोर जिले में तीन चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। पहले चरण में 25 जून को सीहोर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे तो वहीं दूसरे चरण 1 जुलाई को नसरूल्लागंज एवं इछावर और तीसरे चरण 8 जुलाई को आष्टा एवं बुदनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनावों के लिए नाम निर्देशन-पत्र 30 मई 2022 से प्राप्त हो सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून को होगी तो वहीं अभ्यर्थी 10 जून 2022 तक नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जून को सीहोर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के निर्वाचन कराए जाएंगे। इसके बाद 1 जुलाई को नसरूल्लागंज, इछावर एवं 8 जुलाई को आष्टा एवं बुदनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी। मतगणना वोटिंग वाले दिन ही मतदान केंद्रों पर होगी, लेकिन चुनावों के परिणाम एक साथ 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 15 को होंगे घोषित-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई 2022 को होगा तो वहीं इनके परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
ये है जिले में ग्राम पंचायतों एवं मतदान केंद्रों की स्थिति-
सीहोर जनपद पंचायत के तहत 154 ग्राम पंचायते हैं एवं इन पंचायतों में मतदान केंद्र 411 बनाए गए हैं। आष्टा जनपद पंचायत के तहत 144 ग्राम पंचायते हैं एवं यहां पर 398 मतदान केंद्र हैं। इछावर जनपद पंचायत केे तहत 77 ग्राम पंचायतें हैं एवं यहां पर 194 मतदान केंद्र हैं। बुदनी जनपद पंचायत में 66 ग्राम पंचायतें हैं एवं यहां पर 161 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के तहत 101 ग्राम पंचायतें हैं एवं यहां पर 260 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
ये मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग-
सीहोर जिले में पंचायत चुनावों में 7 लाख 69 हजार 658 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से पुरूष मतदाता 4,00,446 एवं महिला मतदाता 3,69,198 हैं। 14 मतदाता अन्य हैं। जनपद पंचायतवार मतदाताओं में सीहोर में 1,18,713 पुरूष, 1,10,535 महिला मतदाता और 7 अन्य हैं। इसी प्रकार आष्टा जनपद पंचायत में 1,10,883 पुरूष एवं 1,01,452 महिला मतदाता हैं। इछावर जनपद पंचायत में 55744 पुरूष एवं 50982 महिला मतदाता हैं। बुदनी जनपद पंचायत में 43628 पुरूष व 33946 महिला मतदाता हैं तो वहीं नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में 71478 पुरूष, 66283 महिला मतदाता व 7 अन्य हैं।
जिले में 1424 मतदान केंद्रों मंें से 48 असंवेदनषील-
पंचायत चुनाव के लिए जिलेभर में 1424 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 48 मतदान केंद्रों को असंवेदनशील घोषित किया गया हैै। सीहोर जनपद पंचायत के तहत 286 मतदान केंद्र सामान्य, 122 संवेदनषील एवं 3 असंवेदनशील हैं। आष्टा में 239 मतदान केंद्र सामान्य, 146 संवेदनषील एवं 13 असंवेदनशील हैं। इछावर में 178 सामान्य, 16 संवेदनषील है। बुदनी में 94 मतदान केंद्र सामान्य, 45 संवेदनशील और 22 असंवेदनशील हैं। नसरूल्लागंज में 209 सामान्य, 41 संवेदनशील एवं 10 असंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
फैक्ट फाइल-
2266 मतपेटियां
310 एमपी टाईप बड़ी पेटी
1357 भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी पेटी
599 भारत निर्वाचन आयोग की छोटी पेटी
यहां होेगी मतगणना-
सीहोर में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय
आष्टा में जनपद पंचायत का नवीन मीटिंग हॉल
इछावर में जनपद पंचायत का नवीन हॉल
बुदनी में इंडौर स्टेडियम दशहरा मैदान के पीछे
नसरूल्लागंज में शासकीय उमावि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button