आईफोन 11 पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट , अभी उठाये फायदा
Apple iPhone 11 खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। क्योंकि Flipkart पर चल रही Sale में iPhone 11 पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। बिना कोई प्रोमो अप्लाई किए iPhone 11 पर 10% डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। iPhone 11 की MRP 54,900 रुपए (128GB) है। 10 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इस iPhone को 48,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
iPhone 11 कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को ग्रीन, रेड, ब्लैक, वाइट, यलो और पर्पल कलर ऑप्शन और स्टोरेज में उपलब्ध है। यह फोन वजन में हल्का है और यह करीब 194 ग्राम भारी है। Apple iPhone 11 का डाइमेंशन 150.9 mm x 75.7 mm x 8.3 mm मिलमीमीटर है।
iPhone 11 में क्या है खासियत?
iPhone 11 4 GB रैम व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। यानी आप स्पेस की चिंता किए बगैर गाने, तस्वीरें, विडियो, डॉक्युमेंट्स, गेम्स और दूसरी फाइल्स स्टोर कर सकते हैं। आप आसानी से फोन में मल्टीपल ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं। आईफोन 11 में हेक्सा-कोर एप्पल A13 बायोनिक प्रोसेसर है जो फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
iPhone 11 में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना ips LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 828 x 1792 Pixel है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार रहता है। हैंडसेट iOS 13 पर बेस्ड है जिसे iOS 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3110mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। Apple iPhone का ये फोन सबसे ज्यादा बिकता है और आप आज इसे ऑर्डर करते हैं तो ये 2 दिन में डिलीवर कर दिया जाएगा।