जिला, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच-पंच के लिए नामांकन कल से
भोपाल
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीनो चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ तीस मई को सबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जारी करेंगे। इसके साथ ही सभी चरणों के लिए नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला भी सोमवार से शुरु हो जाएगा। नामांकन पत्र जमा करने के लिए एक उम्मीदवार और उसके साथ दो अन्य लोग ही जा सकेंगे। इसी तरह नामांकन पत्र जमा करने दो से अधिक वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
जिलों , विकासखंडों और 2780 क्लस्टरों में ये नामांकन पत्र जमा किये जा सकेंगे। रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसर ये नामांकन पत्र जमा कराएंगे। प्रदेश के सभी 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों के 875, 313 जनपद पंचायतों में जनपद पंचायत सदस्यों के 6 हजार 771 पदों के लिए नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला सोमवार से शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही 23 हजार 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 22 हजार 921 और पंच पद के 3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिए नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। सोमवार से नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरु होगा जो 6 जून तक जारी रहेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तिथी छह जून रहेगी।
नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि समाप्त होंने के बाद 7 जून मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जो उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहेंगे वे दस जून तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी और चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। प्रदेश के पांच जिलों में एक चरण मे, आठ जिलों में दो चरणों में और शेष 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे है।