हनुमान व्याख्यान माला और यंत्र का वितरण कार्यक्रम, महिला मंडल घर-घर दे रहा आमंत्रण
हनुमान व्याख्यान माला और यंत्र का वितरण कार्यक्रम, महिला मंडल घर-घर दे रहा आमंत्रण

सीहोर। श्री हनुमान व्याख्यान माला व श्री हनुमान चालीसा पुस्तक और श्री हनुमान यंत्र के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मंगलवार रात 8 बजे श्री राम जानकी मंदिर गंज, राठौर मंदिर में आयोजन किया जाएगा। इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष विश्व धर्म संसद श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर यशोदानंदन महाराज पंडित अजय पुरोहित कस्बा स्थित हनुमान फाटक पर श्री हनुमान के दर्शन कर पूजा करेंगे। इसके बाद यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां श्री हनुमान जी पर व्याख्यान देंगे। वहीं विशेष आरती का आयोजन भी किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। आयोजन को लेकर महिला मंडल घर-घर जाकर आमंत्रण दे रहा है। पिछले दिनों राठौर धर्मशाला गंज में सामाजिक जनों की बैठक का आयोजन हुआ था। बैठक में हनुमान महाराज पर व्याख्यान माला व हनुमान चालीसा पुस्तक और श्री हनुमान यंत्र के वितरण कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई थी। आयोजन समिति ने बताया कि 31 मई दिन मंगलवार को रात 8 बजे श्री राम जानकी मंदिर गंज, राठौर मंदिर में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर यशोदानंदन महाराज पंडित अजय पुरोहित के मुखारविंद से होने वाली भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी पर व्याख्यान व हनुमान चालीसा पुस्तक, श्री हनुमान यंत्र का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उक्त आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसकी तैयारियां भी पूरी हो गई है। आयोजन में सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म का लाभ उठाएं। अपील करने वालों में राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, सेन समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन, मानसिंह पंवार, मोहन चैरसिया, अजय दिनकर, महामंत्री जीतेंद्र राठौर, पार्षद अर्जुन राठौर, कमलेश राठौर, देवेंद्र राठौर, शंकर ठाकुर, नूतन राठौर, सोनू ठाकुर, सीमा परिहार, अर्चना राजपूत, सुनिल राठौर, नीलेश प्रशांत, प्रमोद आदि हैं।