
सीहोर। संघ लोक सेवा आयोग ने आज 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी, जिसमे एमपी के सीहोर जिले के ग्राम पालखेड़ी की रहने वाली सोनाली परमार का चयन हुआ, सोनाली को 187 रैंक मिली है, परिजनों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश राय ने सीहोर की बेटी सोनाली को बधाई दी है।
बताया गया है कि डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद परमार असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर पत्नी श्रीमती अर्चना परमार असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर की बेटी सोनाली परमार का चयन यूपीएससी के लिए हुआ है, सोनाली को 187 रेंक मिली है। जिसके बाद परिजनों में बेहद खुशी का माहौल है। इस मौके सोनाली ने बताया कि इसका श्रेय में अपने पिता-माता और दोस्तो परिजनों को देना चाहेंगी, सभी ने उनको बहुत सहयोग किया है। युवाओं को संदेश देना चाहती है मेहनत करे आगे आए, सफलता जरूर मिलेगी। पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय और उनके परिजन ने कंहा की हमारे जिले का नाम देश भर में रोशन हुआ है हमारे यंहा की बेटी सोनाली परमार का यूपी एससी के लिए चयन हुआ है उनकी 187 रेंक आई है। श्री राय ने सोनाली की इस कामयाबी पर कहा कि हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल भी होते हैं, लेकिन कुछ की ही मेहनत सफल हो पाती है और वे चयनित हो पाते हैं। हमारे सीहोर की बेटी ने शानदार सफलता हासिल की है। इस मौके पर सोनाली को बधाई दी।