उज्ज्वला योजना में गैस चूल्हा और सिलेण्डर पाकर खिल उठे महिलाओं के चेहरे
भोपाल
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गुरूवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में 25 महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा और सिलेण्डर वितरित किए। गैस चूल्हा और सिलेण्डर पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। हितग्राही महिलाओं ने कहा कि गैस कनेक्शन मिल जाने से अब धुएँ से तो निजात मिलेगी साथ ही वर्तन भी खराब नहीं होगें। ऊर्जा मंत्री तोमर ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना ही सरकार की प्राथमिकता है।
हितग्राही श्रीमती सरोज जाटव निवासी आहूखाना घासमंडी ने बताया कि उनके पति की इन्कम इतनी नहीं थी, कि वह गैस कनेक्शन ले पायें। अभी तक बाजार से अधिक कीमत वाले 5 किलो के सिलेण्डर पर खाना बनाते थे। इसलिए एक बार खाना बनाकर दोनों समय खाते थे। जब वह खत्म हो जाता था तो चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। बड़ा परिवार होने से कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। अब गैस कनेक्शन मिलने से खाना बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।