राजनीतिक

स्कूल भवनों निर्माण में 2000 करोड़ के घोटाले में ,मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी का डर

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब उनकी सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने कहा किसी फर्जी मामले में उन्हें फंसाया जा सकता है। अब आम आदमी पार्टी ने यह भी बताया है कि किस केस में सिसोदिया को जेल भेजे जाने का आशंका है। पार्टी का दावा है कि केंद्र ने सिसोदिया को फंसाने के लिए 3 साल पुराना एक मामला उठाने की साजिश रची है।

आप नेता आतिशी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दावा किया कि केंद्र ने सिसोदिया को गिरफ्तार करवाने के लिए अपनी सभी जांच एजेंसियों, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), दिल्ली पुलिस और सीबीआई को 'फर्जी ' मामले की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य और बिजली समेत विभिन्न विभागों का कामकाज संभाल रहे सत्येंद्र जैन को 'बिना किसी नए सबूत के' प्रवर्तन निदेशालय ने एक मामले में गिरफ्तार किया।

स्कूल निर्माण में घोटाले की शिकायत
आतिशी ने एक कथित दस्तावेज दिखाया जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी से उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में अतिरिक्त ब्योरा और दस्तावेज मांगे थे। इन दोनों भाजपा नेताओं ने शिकायत की थी कि सिसोदिया और जैन विद्यालय कक्षाओं और भवनों के निर्माण में 2000 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल थे। यह शिकायत नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को 2 जुलाई, 2019 को की गई थी, जिसे एसीबी के पास भेजा गया था।  
     
पूछा 3 साल से कहां था केस: आतिशी
आतिशी ने कहा, '' यह मामला पिछले 3 सालों से कहां था? इस मामले में कुछ नहीं हुआ क्योंकि सभी एजेंसियां जानती थीं कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं। केंद्र आप विधायकों के पीछे क्यों पड़ा है?'' उन्होंने कहा, '' मुख्यमंत्री (अरविंद) केजरीवाल ने कुछ महीने पहले उनकी गिरफ्तारी की आशंका प्रकट की थी और वही हुआ भी। अब हमें पता चला है कि सिसोदिया गिरफ्तार होने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, '' केंद्र ने सिसोदिया को गिरफ्तार करवाने के लिए अपनी सभी एजेंसियों को 'फर्जी' मामले की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है।''

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak naprawić Jak przygotować Najbardziej troskliwi zakochani: mężczyźni według znaku zodiaku - Jak wybielić muszle klozetową do polerowania - jak sobie poradzić Ile wody powinno się pić codziennie? Jak dbać Zamiast zielonego barszczu doskonała zupa, która zachwyca smakiem" - Ile wody należy pić dziennie - wcale nie Jak zrobić szybki dżem Niespodziewany rezultat: przepis na środek, który wybieli Jak zachować pomidory przed gniciem wierzchołków za pomocą jednego zabiegu Szybkie czyszczenie Kobiety opowiedziały dlaczego budują relacje z więźniami: Tajemnica zbiorów: jak jedna Bardzo łatwa w przygotowaniu boska pasta do Wymagane przygotowanie danych jest konieczne na dzień Najlepszy czas Jak skutecznie czyścić stojak na noże: prosty i efektywny sposób