देश

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, तीन महीने बाद पिछले 24 घंटों में मिले 4 हजार से ज्यादा केस

 नई दिल्ली
 
देश की डेली कोविड टैली ने करीब तीन महीने के बाद 4,000 का आंकड़ा पार कर लिया। बीते दिन 4,041 नए मामले दर्ज हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10 मौतें दर्ज की गईं और अब कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,651 पहुंच गया है। वहीं, कुल पीड़ितों की संख्या 4.31 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,045 नए केस मिले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना से संक्रमण के 1,045 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मृत्यु हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,559 हो गई। यहां बुधवार को संक्रमण के 1,081 नए मामले आए थे लेकिन संक्रमण से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था। बुधवार को मामलों में बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी। गुरुवार को मुंबई में अकेले 704 मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण से मृत्यु का एक मामला मुंबई में सामने आया।

राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि अगर मामलों में वृद्धि जारी रहती है तो लोगों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रख रही है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती रही तो मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा
 
दिल्ली में कोविड-19 के 373 नए मामले दर्ज
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई व संक्रमण दर 1.85 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,07,637 हो गई है, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 26,212 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 20,195 नमूनों की जांच की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button