Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

मालीबायां चौराहे की हुई मैैपिंग, अब तेजी से होगा संवारने का काम

मालीबायां चौराहे की हुई मैैपिंग, अब तेजी से होगा संवारने का काम

रेहटी। मालीबायां चौराहे केे कायाकल्प को लेकर नेशनल हाईवे की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में एनएच द्वारा मालीबायां चौराहे की मैैपिंग का कार्य भी किया गया है। मुख्य सड़क के सेंटर से 52-52 फिट जगह दोनों तरफ ली गई है। इसके बाद अब तेजी से मालीबायां चौराहे को संवारने का काम किया जाएगा। वर्तमान में चौराहे के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जा चुकी हैं। चौराहे के मध्य मेें रोटरी का निर्माण हो चुका है। डिवाइडर भी बन गए हैं, लेकिन अब मालीबायां चौराहे की सुंदरता को निखारने की कवायद होगी। दरअसल बुदनी से लेकर नसरूल्लागंज तक नेशनल हाईवे हो चुका है। अब जल्द ही नेशनल हाईवे का कार्य भी शुरू किया जाएगा। इससे पहले मालीबायां चौराहे कोे संवारा जा रहा है।
अब ऐसा दिखेगा मालीबायां चौराहा-
मालीबायां चौराहा ग्राम पंचायत सगौनिया मेें आता है। कई बार मालीबायां कोे रेहटी नगर परिषद में शामिल करने की कवायद भी हुई, फाइलें भी चलीं, लेकिन अब तक यह नगर परिषद में शामिल नहीं हो सका। नगर परिषद रेहटी द्वारा भी मालीबायां चौराहे को सुंदर बनानेे का प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन उस पर भी काम नहीं हुआ, लेकिन अब एनएच द्वारा इसका कायाकल्प किया जा रहा है। इसके तहत यहां पर रोटरी बनाई गई है। आनेे-जाने के लिए रोड कोे सेपरेट किया गया है। पानी निकासी के लिए नालियां बनाई गईं हैं। साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, रंग-रोगन किया जाएगा। चौराहे को पूरी तरह से पक्का किया जाएगा, ताकि यहां पर धूल नहीं उड़़े।
दिखेगी भव्यता, बढ़ेगी सुंदरता-
मालीबायां चौैराहा आने वाले दिनोें मेें साफ-सुधरा एवं सुंदर दिखाई देने लगेगा। यहां पर पहले बरसात के दिनों में पानी भरा जाता था। इसकेे कारण यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो जातेे थे। इसके अलावा चौराहे पर आवारा पशुओें का भी जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन अब यहां ऐसी स्थितियां नहीं बनेेगी। अब चौराहे की भव्यता एवं इसकी सुंदरता कोे निखारा जाएगा। आने वाले दिनों में मालीबायां चौराहा क्षेत्र की शान के रूप में दिखाई देने लगेगा। इसी कोे लेकर मैपिंग कार्य भी हो चुका है। इस दौरान एनएच के एसडीओ बीएल अहिरवार, सब इंजीनियर आरके दीक्षित, ठेकेदार रजनीश तिवारी, राजस्व विभाग के आरआई तुलसीराम गायकबाड़ सहित पटवारी गजराज सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, संजय कीर, नर्मदा प्रसाद सहित अन्य अमला मौैजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button