Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

पंचायत एवं निकाय चुनाव से मालामाल होंगी पंचायतेें एवं बिजली विभाग

- चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को लगाना है पंचायत एवं बिजली विभाग का नोड्यूज, इसलिए जमा कर रहे हैं टैक्ट और बिल

सीहोर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव केे चलते वर्षों से लंबित टैक्स सहित बिजली बिल भी भरेे जा रहे हैं। दरअसल इस समय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन फार्म भर रहे हैैं। नामांकन फार्म के साथ में उन्हें पंचायत, नगरीय निकाय एवं बिजली विभाग का नोड्यूज भी लगाना अनिवार्य है। इसके लिए वे टैक्स एवं बिजली बिल जमा करके नोड्यूज ले रहे हैं। सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग सहित पंचायतोें केे कार्यालय एवं नगरीय निकाय में टैक्स की राशि जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
पंचायतों में जलकर सहित अन्य प्रकार का टैक्स लिया जाता है, लेकिन जिलेभर की ज्यादातर पंचायतोें में यह टैक्स कोई भी जमा नहीं कर रहा है। टैक्स की राशि वर्षों से लंबित चल रही है। इसी प्रकार बिजली बिल भी लोगों के बकाया है। जिलेभर में करोड़ों रूपए की वसूली बिजली विभाग को करनी है, लेकिन ज्यादातर वसूली नहीं हो पा रही है। अब चुनाव के समय मेें बिजली विभाग सहित पंचायतोें मेें टैक्स की वसूली हो रही है।
सुबह से शाम तक पहुंच रहे हैं लोग-
पंचायतों एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून तय की गई है। आवेदन वापसी 10 जून तक ले सकेंगे। इससे पहले चुनाव लड़ने के उम्मीदवार नामांकन फार्म जमा कर रहे हैैं। सुबह से शाम तक बिजली विभाग में बड़ी संख्या में लोग नोड्यूज के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि वेे अपने बिलों की राशि कम करके जमा करना चाहतेे हैैं, लेकिन नोड्यूज लेने के लिए उन्हें पूरी राशि जमा करनी पड़ रही है। इसी तरह पंचायतों की बकाया जलकर सहित अन्य टैक्स की राशि की भी वसूली हो रही है।
शुभ मुुहूर्त में जमा कर रहे हैं नामांकन फार्म-
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार पंडितोें से शुभ मुहूर्त पूछकर अपना नामांकन फार्म जमा कर रहे हैं। पंडितों द्वारा बताए गए समय एवं काल के हिसाब से वे नामांकन फार्म भरकर जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získejte ty nejlepší tipy a triky na našem webu pro vaření, zahradničení a skvělé články o různých tématech. Užijte si inspiraci pro zdravý životní styl a nové zajímavé recepty každý den! Sledujte nás a staňte se mistrem kuchařem i zahrádkářem ve vašem vlastním domě. Buďte připraveni odhalit nové dovednosti a objevovat překvapivá fakta, která vám změní život! Jak postupovat, když se voda dostane Získejte nejnovější tipy a triky pro vylepšení svého každodenního života, objevte nové recepty a naučte se, jak pěstovat vlastní biologickou zeleninu ve vaší zahradě. S našimi užitečnými články a návody budete mít vše, co potřebujete k tomu, abyste žili šťastný, zdravý a plnohodnotný život. Zkuste naše tipy ještě dnes a uvidíte rozdíl!